क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'देश को आपने गौरवान्वित कर दिया', महिला पायलटों की टीम को राहुल गांधी ने दी बधाई

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उत्तरी ध्रुव पर सैन फ्रांसिस्को से बेंगलुरु तक एयर इंडिया की सबसे लंबी उड़ान पूरी करने के लिए सभी महिला कॉकपिट क्रू को बधाई दी है।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उत्तरी ध्रुव पर सैन फ्रांसिस्को से बेंगलुरु तक एयर इंडिया की सबसे लंबी उड़ान पूरी करने के लिए सभी महिला कॉकपिट क्रू को बधाई दी है। राहुल ने एक ट्वीट के माध्यम से कहा कि, "उत्तरी ध्रुव पर सैन फ्रांसिस्को से बेंगलुरु तक एयर इंडिया की सबसे लंबी उड़ान पूरी करने के लिए सभी महिला कॉकपिट क्रू को बधाई। आपने देश को गौरवान्वित किया है।"

air india

राहुल गांधी (rahul gandhi) के अलावा इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने भी एयर इंडिया की महिला पायलटों को बधाई दी। एयर इंडिया के सूत्रों के मुताबिक उड़ान संख्या AI176 शनिवार को सैन फ्रांसिस्को से 8.30 बजे (स्थानीय समयानुसार) रवाना हुई और सोमवार को 3.45 बजे बेंगलुरु पहुंची।

आपको बता दें कि यह महिला पायलटों द्वारा चलाई गई एयर इंडिया की सबसे लंबी डायरेक्ट फ्लाइट थी जो सैन फ्रांसिस्को से शनिवार स्थानीय समय रात 8.30 बजे उडा़न भरकर 11 जनवरी सोमवार सुबह 3.30 पर बैंगलुरु के केंपेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंची। इसे पहुंचने में तकरीबन 11 घंटे का समय लगा। इस फ्लाइट का संचालन कैप्टन जोया अग्रवाल के नेतृत्व में कैप्टन आकांक्षा सोनवरे, कैप्टन पापागिरी थनमई और कैप्टन शिवानी मानहर ने किया।

एयर इंडिया ने भी ट्वीट करते हुए महिला पायलटों की तारीफ में लिखा, "इसकी कल्पना करें: सभी महिला कॉकपिट क्रू। भारत में सबसे लंबी उड़ान। -उत्तरी ध्रुव को पार कर रहा है यहां ऐसा हो रहा है! रिकॉर्ड टूट गए। उड़ान संख्या AI176 द्वारा सैन फ्रांसिस्को से 30000 फीट की ऊंचाई पर उड़ान भरकर बैंगलुरु के केंपेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इतिहास बनने को है।"

Comments
English summary
Rahul Gandhi traveled 16,000 km and reached Bangalore to congratulate the women pilots of Air India.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X