क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बिहार रैली से पहले राहुल का पीएम पर शायराना हमला, कहा- 'तुम्हारे आंकड़े झूठे और दावा किताबी है...'

अपनी चुनावी रैली से ठीक पहले राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव के मैदान में आज से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी उतरने वाले हैं। राहुल गांधी नवादा और भागलपुर जिलों की विधानसभा सीटों पर चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। इस दौरान उनके साथ मंच पर आरजेडी के नेता और महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार तेजस्वी यादव भी मौजूद रहेंगे। अपनी चुनावी रैली से ठीक पहले राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा है कि बिहार को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सभी दावे झूठे हैं।

rahul gandhi

राहुल गांधी ने शुक्रवार को शायराना अंदाज में पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए ट्विटर पर लिखा, 'तुम्हारे दावों में बिहार का मौसम गुलाबी है... मगर ये आंकड़े झूठे हैं ये दावा किताबी है....कोरोना हो या बेरोज़गारी, झूठे आंकड़ों से पूरा देश परेशान है। आज बिहार में आपके बीच रहूंगा। आइए, इस झूठ और कुशासन से पीछा छुड़ाएं।' गौरतलब है कि राहुल गांधी के अलावा आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बिहार के सासाराम, गया और भागलपुर में रैलियां करने वाले हैं। इस दौरान बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी उनके साथ मौजूद रहेंगे।

'घोषणा पत्र में फ्री वैक्सीन का वादा'
आपको बता दें कि इससे पहले गुरुवार को उस समय विवाद खड़ा हो गया, जब केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बिहार में भाजपा का घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि राज्य में एनडीए की सरकार बनने के बाद हर बिहारवासी को फ्री में कोरोना वायरस की वैक्सीन दी जाएगी। निर्मला सीतारमण के इस बयान पर विपक्ष ने कड़ी आपत्ति जताई। विपक्ष के नेताओं ने कहा कि एक ऐसी महामारी, जिसकी वजह से लाखों लोगों की जान चली गई, उसकी वैक्सीन को चुनावी घोषणा पत्र में शामिल करना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।

'वैक्सीन के लिए अपने राज्य के चुनाव की तारीख़ देखें'
वहीं, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी इस मामले पर ट्वीट करते हुए लिखा, 'भारत सरकार ने कोविड वैक्सीन वितरण की घोषणा कर दी है। ये जानने के लिए कि वैक्सीन और झूठे वादे आपको कब मिलेंगे, कृपया अपने राज्य के चुनाव की तारीख़ देखें।' आपको बता दें कि कोरोना वायरस के खिलाफ फिलहाल देश में तीन वैक्सीन पर ट्रायल चल रहा है और अगले साल की शुरुआत में वैक्सीन आने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें- सीएम शिवराज का ऐलान, हर नागरिक को मुफ्त में मिलेगी कोरोना वैक्सीनये भी पढ़ें- सीएम शिवराज का ऐलान, हर नागरिक को मुफ्त में मिलेगी कोरोना वैक्सीन

Comments
English summary
Rahul Gandhi Targets PM Narendra Modi Just Before Bihar Election Rally.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X