क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

राहुल गांधी बोले- कायर पीएम कहते हैं कि हमारी जमीन किसी ने नहीं ली, देखें वीडियो

राहुल गांधी बोले- कायर पीएम कहते हैं कि हमारी जमीन किसी ने नहीं ली, देखें वीडियो

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी बीते दो दिनों से पंजाब और हरियाणा में केन्‍द्र सरकार द्वारा लाए गए नए कृषि कानूनों के खिलाफ ट्रैक्टर रैली कर रहे हैं। मंगलवार को राहुल गांधी ने कई रैलियों को संबोधित किया। हरियाणा में एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी पर जमकर हमला बोला।

modirahul

चाइना द्वारा भारत की जमीन हड़पे जाने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कि पूरी दुनिया में एक ही ऐसा भारत देश है जिसकी भूमि दूसरे देश ने हड़पी हैं और कायर पीएम कहते हैं कि हमारी जमीन किसी ने नहीं ली और पीएम खुद को 'देशभक्त' कहते हैं। अगर हम सत्ता में होते तो 15 मिनट से भी कम समय में चीन को बाहर निकाल देते।

अगर हमारी सरकार होती तो उठाकर हम फेंक देते चाइना को बाहर

राहुल गांधी ने आगे कहा कि चाइना में इतना दम नहीं था कि वो हमारे यहां एक कदम रख सके। उन्‍होंने कहा कि आप बात को समझिए चाइना अंदर आकर हमारा 1200 किलोमीटर की जमीन ले गई और इस देश का कायर प्रधानमंत्री कहता है कि हमारी जमीन किसी ने नहीं ली। प्रधानमंत्री अपने आपको देशभक्‍त कहता हैं और पूरा देश कहता है चाइना की सेना हमारे देश में हैं ये कैसा देशभक्‍त है। मैं आपको गारंटी देकर कह रहा हूं अगर हमारी सरकार होती तो उठाकर हम फेंक देते चाइना को बाहर। 15 मिनट नहीं लगते, उठाकर उठाके हमारी सेना हमारी वायु सेना चाइना को उठाकर 100 किलोमीटर पीछे कर चुकी होती। राहुल गांधी ने आगे कहा कि इस बात को आप समझो कि ये प्रधानमंत्री देश की शक्ति को नहीं समझता है। ये किसान की शक्ति को नहीं समझता, ये मजदूरों की शक्ति को नहीं समझता, ये हिंदुस्‍तान की शक्ति को नहीं समझता है।

सिखों का मेरे और मेरे परिवार पर अहसान है

वहीं राहुल ने पंजाब की रैली को संबोधित करते हुए कहा कि लोगों और सिखों का मेरे और मेरे परिवार पर अहसान है। उन्होंने कहा कि 1977 में मेरी दादी, इंदिरा गांधी को सिखों ने ही बचाया था। राहुल गांधी से मंगलवार को प्रेस वार्ता में सवाल किया गया कि पंजाब और पंजाबियों के लिए आपके पास क्या है, क्यों वो आप पर भरोसा करें। इस पर राहुल ने कहा, जो मैं कह रहा हूं, सिर्फ उसे ना सुनें आप मेरे एक्शन पर भरोसा करें। जहां तक पंजाब की बात है तो पंजाब ने मुझे काफी कुछ दिया है। जब 1977 में मेरी दादी चुनाव हार गईं तो घर में कोई नहीं था, वो सिख ही थे, जिन्होंने मेरी दादी को बचाया, मैं तो हमेशा पंजाब का कर्जदार रहूंगा। मैं पंजाब के लोगों का कर्ज चुकाता रहूंगा।

<strong>खिलौना बंदूक दिखाकर 2 बैंक लूटने वाला बिजनेसमैन गिरफ्तार,जानें पूरा मामला </strong>खिलौना बंदूक दिखाकर 2 बैंक लूटने वाला बिजनेसमैन गिरफ्तार,जानें पूरा मामला

Comments
English summary
Rahul Gandhi Target PM Modi, said - Coward PM says that nobody has taken our land, watch video
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X