क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कुणाल कामरा के समर्थन में उतरे राहुल गांधी, सरकार पर निशाना साधते हुए कही ये बात

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चार एयरलाइंस की ओर से कॉमेडियन कुणाल कामरा पर लगाए गए प्रतिबंध की कड़ी आलोचना की है। कामरा पर ये कार्रवाई इंडिगो के विमान में एक टीवी पत्रकार के साथ बदसलूकी करने के मामले में की गई। राहुल गांधी ने कामरा का समर्थन करने हुए सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कुणाल कामरा पर लगाया गया ये प्रतिबंध एक आलोचक को चुप कराने के लिए है। ये सरकार के साथ अपने प्रभाव का लाभ उठाकर किया गया कायरतापूर्ण काम है।

Recommended Video

Arnab Goswami से बदसलूकी पर Kunal Kamra की हवाई यात्रा बैन, क्या बोले Rahul Gandhi | Oneindia Hindi
Rahul Gandhi, Kunal Kamra, IndiGo, delhi, arnab goswami, journalist, airlines, indigo, congress, congress leader, राहुल गांधी, कांग्रेस, कांग्रेस नेता, अर्नब गोस्वामी, एयरलाइंस, इंडिगो, कुणाल कामरा, कॉमेडियन

राहुल ने ट्वीट करते हुए कहा कि वो जो 24 घंटे अपना न्यूज कैमरा प्रोपेगेंडा फैलाने के लिए एक टूल की तरह इस्तेमाल करते हैं, उन्हें कुछ साहस उस समय भी दिखाना चाहिए, जब कैमरा उनपर घूमता है। बता दें इंडिगो, एयर इंडिया, स्पाइसजेट और गोएयर ने भी स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा पर अपने विमानों में यात्रा करने पर रोक लगा दी है।

Rahul Gandhi, Kunal Kamra, IndiGo, delhi, arnab goswami, journalist, airlines, indigo, congress, congress leader, राहुल गांधी, कांग्रेस, कांग्रेस नेता, अर्नब गोस्वामी, एयरलाइंस, इंडिगो, कुणाल कामरा, कॉमेडियन

कुणाल कामरा ने स्पाइसजेट द्वारा रोक लगाए जाने के तुरंत बाद एक व्यंग्यात्मक ट्वीट किया, 'मोदी जी क्या मैं चल सकता हूं या उस पर भी प्रतिबंध है।' उन्होंने अपने ट्वीट के साथ रोने वाला इमोजी भी लगाया। कामरा को लेकर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट कर कहा कि उन्होंने (कुणाल कामरा) जो किया है, ऐसा व्यवहार अस्वीकार्य है। इससे हवाई यात्रियों की सुरक्षा खतरे में पड़ती है। उन्होंने लिखा कि हमारे पास कोई विकल्प नहीं है, लेकिन अन्य एयरलाइंस को संबंधित व्यक्ति पर समान प्रतिबंध लगाने की सलाह देते हैं।

बता दें कि कुणाल कामरा और पत्रकार अर्नब गोस्वामी इंडिगो एयरलाइंस की 6E 5317 फ्लाइट में सफर कर रहे थे। इस बीच कुणाल ने अर्नब से कुछ सवाल किए जिसको उन्होंने नजरअंदाज कर दिया और वे अपने लैपटॉप पर कुछ देखने में व्यस्त रहे। कुणाल कामरा ने इस दौरान अर्नब गोस्वामी के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया था। इस घटना का वीडियो खुद कुणाल कामरा ने अपने ट्वीटर अकाउंट से पोस्ट किया था, जिसके बाद कामरा के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग उठने लगी थी। इसके बाद एयरलाइंस ने उनके खिलाफ ये कार्रवाई की।

Comments
English summary
congress leader rahul gandhi slams government after airlines banned comedian kunal kamra.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X