क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कानपुर एनकाउंटर पर बोले राहुल- UP में जब पुलिस सुरक्षित नहीं, तो जनता कैसे होगी?

Google Oneindia News

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के कानपुर में कुख्यात हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के साथ हुई मुठभेड़ में डीएसपी समेत 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए। बदमाशों को पकड़ने गई पुलिस पर विकास दुबे के गैंग ने हमला कर दिया। हमले में 8 पुलिसकर्मियों की मौत हुई है, जबकि 12 के आसपास पुलिसकर्मी घायल बताए जा रहे हैं। इस घटना के बाद विपक्षी दलों ने योगी सरकार पर जबरदस्त हमला बोला है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि यूपी में गुंडाराज का एक और प्रमाण, जब पुलिस सुरक्षित नहीं, तो जनता कैसे होगी?

Recommended Video

Kanpur Encounter: Rahul Gandhi और Priyanka Gandhi ने Yogi Adityanath पर साधा निशाना | वनइंडिया हिंदी
Rahul Gandhi

कानपुर एनकाउंटर घटना के बाद राहुल गांधी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में गुंडाराज है। जब पुलिस सुरक्षित नहीं तो जनता कैसे। राहुल ने ट्विट किया- यूपी में गुंडाराज का एक और प्रमाण। जब पुलिस सुरक्षित नहीं, तो जनता कैसे होगी? मेरी शोक संवेदनाएं मारे गए वीर शहीदों के परिवारजनों के साथ हैं और मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राहुल गांधी के अलावा यूपी कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है।

Rahul Gandhi says When the police are not safe in UP, the state of common people can be guessed

प्रियंका गांधी ने कहा कि, बदमाशों को पकड़ने गई पुलिस पर बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी जिसमें यूपी पुलिस के सीओ, एसओ सहित 8 जवान शहीद हो गए। यूपी पुलिस के इन शहीदों के परिजनों के साथ मेरी शोक संवेदनाएं। यूपी में कानून व्यवस्था बेहद बिगड़ चुकी है, अपराधी बेखौफ हैं। आमजन व पुलिस तक सुरक्षित नहीं है। कानून व्यवस्था का जिम्मा खुद सीएम के पास है। इतनी भयावह घटना के बाद उन्हें सख़्त कार्यवाही करनी चाहिए। कोई भी ढिलाई नहीं होनी चाहिए।

बता दें कि, यूपी के कानपुर में बिकरू गांव मे पुलिस और कुख्यात हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के साथियों के साथ हुई मुठभेड़ में सीओ और शिवराजपुर एसओ सहित सहित 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए। आधी रात दबिश देने गई पुलिस टीम पर छत और खिड़कियों से फायरिंग की गई। इस घटना मे कई पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल भी है। शुक्रवार सुबह तक जारी मुठभेड़ में पुलिस ने विकास दुबे के दो रिश्तेदार को ढेर कर दिया है।

झारखंडः वीडियो कॉलिंग के जरिये डायलिसिस कर रहा था कंपाउंडर, इंजेक्शन लगाते ही मरीज की मौतझारखंडः वीडियो कॉलिंग के जरिये डायलिसिस कर रहा था कंपाउंडर, इंजेक्शन लगाते ही मरीज की मौत

Comments
English summary
Rahul Gandhi says When the police are not safe in UP, the state of common people can be guessed
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X