क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

राहुल का PM पर निशाना, कहा- मोदी शासन में बेरोजगारी दर 20 साल पुराने स्तर पर पहुंची

Google Oneindia News

नई दिल्ली। राफेल के मुद्दे पर लगातार पीएम मोदी को घेर रहे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने रोजगार के मुद्दे को उठाते हुए एक बार फिर से इस मुद्दे पर घेरा। राहुल गांधी ने एक बेरोजगारी की खबर के लिंक को पोस्ट करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा कि प्रधानमंत्री का स्किल इंडिया कार्यक्रम। एचएएल से 30,000 करोड़ रुपये चुराना और एक ऐसे व्यक्ति को देना जिसके पास कोई कौशल नहीं है। इस बीच, करोड़ों कुशल नौजवान 20 वर्षों में सबसे उच्च स्तर की बेरोजगारी का सामना कर रहे हैं।

 rahul gandhi says millions of SKILLED youngsters face the highest unemployment rate in 20 years

राहुल गांधी ने एक अमेरिकी वेबसाइट 'हफपोस्ट' की खबर ट्विटर पर शेयर की थी। जिसमें कहा गया है कि, भारत में बेरोजगारी की दर पिछले 20 वर्षों की अवधि में सबसे उच्च स्तर पर है। अजीम प्रेमजी विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सस्टेनेबल एम्प्लॉयमेंट द्वारा 'स्टेट ऑफ वर्किंग इंडिया' शीर्षक से किये गए अध्ययन के मुताबिक उच्च आर्थिक विकास के आंकड़ों के बावजूद भारत नौकरियों का सृजन करने में नाकाम रहा है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि, बेरोजगारी हर साल बढ़ रही है। भारत में बेरोजगारी की दर कई सालों तक 2 से 3 प्रतिशत के बीच रही, लेकिन 2015 में यह 5 प्रतिशत पर पहुंच गई। सबसे गंभीर स्थिति युवाओं की है। अध्ययन के मुताबिक युवाओं और शिक्षित लोगों में बेरोजगारी की दर 16 प्रतिशत तक पहुंच गई है, जो 20 वर्षों में सबसे अधिक है। रिपोर्ट में कहा गया है कि 82 प्रतिशत पुरुष और 92 प्रतिशत महिलाएं 10 हजार रुपए से भी कम कमाती हैं।

रिपोर्ट करती है कि सकल घरेलू उत्पाद यानी जीडीपी तो बढ़ी है लेकिन रोजगार में बढ़ोतरी नहीं हुई है। रिपोर्ट कहती है कि सकल घरेलू उत्पाद में 10% की वृद्धि के परिणामस्वरूप रोजगार में 1% से भी कम वृद्धि हुई है। वित्त वर्ष 2015-16 में भारतीय अर्थव्यवस्था में रोजगार की दर में 0.1 फीसदी और 2014-15 में 0.2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।

<strong>बैंक खातों और मोबाइल नंबरों से कैसे हटवाएं अपना 'आधार', यहां जानिए</strong>बैंक खातों और मोबाइल नंबरों से कैसे हटवाएं अपना 'आधार', यहां जानिए

Comments
English summary
rahul gandhi says millions of SKILLED youngsters face the highest unemployment rate in 20 years
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X