क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

राफेल डील पर राहुल गांधी ने पीएम मोदी को दी आमने-सामने बैठकर डिबेट की चुनौती

Google Oneindia News

नई दिल्ली। राफेल डील को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का मोदी सरकार पर हमलावर रुख जारी है। बुधवार को लोकसभा में राफेल मुद्दे पर जोरदार बहस के बाद कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा। इस दौरान राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वन टू वन डिबेट की चुनौती तक दे दी। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री मोदी को बहस की चुनौती देता हूं, मैं उनके साथ 20 मिनट बहस करना चाहता हूं। इतना ही नहीं उन्होंने राफेल मुद्दे पर एक के बाद एक कई सवालों के जवाब भी केंद्र सरकार से मांगें हैं।

<strong>इसे भी पढ़ें:- जानिए वो जो डेढ़ घंटे के इंटरव्यू में नहीं बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी? </strong>इसे भी पढ़ें:- जानिए वो जो डेढ़ घंटे के इंटरव्यू में नहीं बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी?

'राफेल का दाम 1600 करोड़ का कहां से आया, अरुण जेटली ने बताया'

'राफेल का दाम 1600 करोड़ का कहां से आया, अरुण जेटली ने बताया'

राहुल गांधी बुधवार शाम करीब 6.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए, इस दौरान वो पूरी तैयारी से आए थे। यही वजह है कि आते ही उन्होंने अरुण जेटली के लोकसभा में दिए गए बयान का वीडियो सुनाया। इसके बाद राहुल गांधी ने कहा, "जेटली कहते हैं कि राफेल के दाम को लेकर 1600 करोड़ का नंबर कहां से आया? 58000 करोड़ को 36 से गुणा किया जाए तो 1600 करोड़ का नंबर वहीं से आया है।" राहुल गांधी ने आगे कहा कि गोवा के सीएम ने कैबिनट मीटिंग में कहा कि मेरे पास राफेल से जुड़ी एक फाइल है। मनोहर पर्रिकर किस बात के लिए देश के प्रधानमंत्री को ब्लैकमेल कर रहे हैं?

"प्रधानमंत्री से राफेल पर बहस करना चाहता हूं, उनके पास हिम्मत नहीं है"

राहुल गांधी ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री से राफेल पर बहस करना चाहता हूं। उनके पास हिम्मत नहीं है। राहुल ने कहा कि यहां तक कि पीएम मोदी प्रेस के सामने भी नहीं बैठ सकते हैं। मीडिया का सामना भी नहीं करना चाहते हैं। मुझे पीएम मोदी के साथ राफेल डील पर बात करने में जरूर खुशी होगी। पूरे मामले पर कोर्ट का फैसला साफ है कि ये हमारा क्षेत्र में नहीं है। फैसले में कहीं नहीं कहा गया कि इसमें करप्शन नहीं है। उन्होंने कहा कि टेप सही है और भी इस तरह के टेप हो सकते हैं। राहुल गांधी ने कहा कि, सच्चाई यही है कि, 30 हजार करोड़ अनिल अंबानी को दिया गया है, और चौकीदार चोर है।

पीएम मोदी के इंटरव्यू पर राहुल ने की बड़ी टिप्पणी

पीएम मोदी के इंटरव्यू पर राहुल ने की बड़ी टिप्पणी

राहुल गांधी ने इस दौरान सोमवार को पीएम मोदी के दिए गए इंटरव्यू पर निशाना साधते हुए कहा कि, मुझे कल उनके साक्षात्कार में एक बात बहुत आश्चर्यजनक और रोचक लगी, वह यह थी कि पीएम ने कहा कि आरोप मेरे खिलाफ व्यक्तिगत रूप से नहीं है। पीएम किस दुनिया में रह रहे हैं? राहुल गांधी ने आगे कहा कि 'डबल ए' को पीएम मोदी ने कॉन्ट्रैक्ट दिया। जितनी सच्चाई को छुपाएंगे उतनी सच्चाई बाहर आएगी। राफेल पर संसद में चर्चा हो रही है, लेकिन रक्षा मंत्री नहीं बोल रही हैं। पीएम नहीं बोल रहे हैं। अरुण जेटली बोल रहे हैं।

"एयरक्राफ्ट सस्ते तो इनकी संख्या कम क्यों की गई?"

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पीएम मोदी छुप नहीं सकते हैं। कांग्रेस को एयरक्राफ्ट के बारे में पता नहीं। 28 अगस्त 2007 के आरएफपी में साफ लिखा है हथियार के साथ क्या होगा। राडार से लेकर मिसाइल तक। 2019 में कांग्रेस की सरकार आने पर जांच कराएंगे। पूरी प्रक्रिया की धज्जियां उड़ाई गई है। पीएम को हर सवाल का जवाब देना चाहिए। राहुल गांधी ने सवाल किया कि अगर अरुण जेटली कह रहे हैं कि एयरक्राफ्ट का दाम घटा तो इसकी संख्या कम क्यों की गई है?

<strong>इसे भी पढ़ें:- 10 मुद्दों में चुनिए 2018 का वह मुद्दा जो 2019 पर असर डालेगा </strong>इसे भी पढ़ें:- 10 मुद्दों में चुनिए 2018 का वह मुद्दा जो 2019 पर असर डालेगा

Comments
English summary
Rahul Gandhi Says I would very much like to debate one on one on Rafale Deal with PM Narendra Modi.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X