क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार गिरने पर राहुल गांधी ने कही ये बड़ी बात

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कर्नाटक में पिछले दो सप्ताह से चली आ रही सियासी खींचतान मंगलवार शाम समाप्त हो गई। विधानसभा में हुए फ्लोर टेस्ट में 14 महीने पुरानी कुमारस्वामी सरकार अपनी बहुमत साबित करने में असफल रही। कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस की सरकार गिरने के बाद कांग्रेस के पूर्व प्रेसिडेंट राहुल गांधी ने कहा कि, सरकार बनने के पहले दिन से ही वह स्वार्थी लोगों के निशाने पर थी। आज सरकार गिरने के बाद कर्नाटक में लालच की जीत हुई है।

rahul gandhi says From its first day Cong JDS alliance in Karnataka was a target for vested interests

मंगलवार देर रात राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि, अपने पहले दिन से ही कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन कुछ स्वार्थी लोगों के निशाने पर था।पार्टी के अंदर और बाहर के कुछ लोगों के निजी स्वार्थ की राह में यह गठबंधन रोड़ा था। लालच की जीत हुई, कर्नाटक के लोगों की ईमानदारी और लोकतंत्र की हार हुई।

मंगलवार को कर्नाटक विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव के लिए वोटिंग हुई, जिसमें कुमारस्वामी सरकार को 99 विधायकों का समर्थन मिला जबकि बीजेपी के पक्ष में 105 वोट पड़े। गठबंधन सरकार कुल 6 मतों से पीछे रह गई। गठबंधन सरकार के गिरने के बाद कांग्रेस के महासचिव के सी वेणुगोपाल ने कहा कि, कर्नाटक की गठबंधन सरकार को केंद्र सरकार, कर्नाटक के राज्यपाल, महाराष्ट्र सरकार और बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने मिलकर गिराया है।

वहीं सरकार गिरने के बाद कर्नाटक के पूर्व सीएम सिद्धारमैया बोले कि, मैं फिर से कहना चाहूंगा कि जो लोग 'ऑपरेशन कमल' में शामिल हुए हैं, उन्हें दोबारा हमारी पार्टी में कभी शामिल नहीं किया जाएगा। चाहे आसमान ही क्यों ना गिर पड़े। सदन में वोटिंग की प्रक्रिया से अनुपस्थित रहकर हमारे 15-16 विधायकों ने विप का उल्लंघन किया है। यह संविधान की 10वीं अनुसूची का उल्लंघन है इसलिए इनकी सदस्यता खत्म हो सकती है।

<strong> कांग्रेस बोली- बीजेपी की घृणित राजनीति के आगे कर्नाटक में जनतांत्रिक मूल्य हार गए</strong> कांग्रेस बोली- बीजेपी की घृणित राजनीति के आगे कर्नाटक में जनतांत्रिक मूल्य हार गए

Comments
English summary
rahul gandhi says From its first day Cong JDS alliance in Karnataka was a target for vested interests
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X