क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

12 सांसदों के निलंबन पर बोले राहुल गांधी- नहीं मांगेंगे माफी, कल से शुरू होगा धरना

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 30 नवंबर: संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू हुआ, जिसके पहले ही दिन राज्यसभा के सभापति ने 12 विपक्षी सांसदों को इस सत्र के लिए सस्पेंड कर दिया। उनके ऊपर मानसून सत्र के दौरान हंगामा करने और मार्शलों से बदसलूकी करने का आरोप लगा है। सोमवार शाम को खबर आई थी कि सभी निलंबित सांसद सभापति वेंकैया नायडू से मिलकर माफी मांगेंगे, लेकिन अब कांग्रेस समेत अन्य दलों ने इससे इनकार कर दिया है।

Recommended Video

Parliament Winter Session: Rajya sabha के 12 सांसदों के निलंबन पर बढ़ा सियासी बवाल | वनइंडिया हिंदी
Rahul Gandhi

निलंबित सांसदों में 6 तो सिर्फ कांग्रेस के हैं, ऐसे में मंगलवार को पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि किस बात की माफी? संसद में जनता की बात उठाने की? बिल्कुल नहीं। इससे पहले उन्होंने एक दूसरे ट्वीट में लिखा था कि चर्चा नहीं होने दी- MSP पर, शहीद अन्नदाता के लिए न्याय पर, लखीमपुर मामले में केंद्रीय मंत्री की बर्खास्तगी पर...जो छीने संसद से चर्चा का अधिकार, फेल है, डरपोक है वो सरकार।

वहीं 12 निलंबित विपक्षी सांसद राज्यसभा के सभापति को पत्र लिखकर अपने निलंबन के खिलाफ बहस करेंगे। इसके अलावा वो बुधवार से गांधी प्रतिमा के सामने धरना देंगे। मामले में टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि हमारे दोनों सांसद बुधवार सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक संसद परिसर में स्थापित महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने बैठेंगे। वो अपने सांसदों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए अन्य सांसदों को भी आमंत्रित करेंगे। ये पूरी प्रक्रिया 23 दिसंबर को सत्र खत्म होने तक चलेगी।

कृषि कानून वापस: राहुल गांधी बोले- नुकसान की भरपाई तो करनी पड़ेगीकृषि कानून वापस: राहुल गांधी बोले- नुकसान की भरपाई तो करनी पड़ेगी

क्या कह रही सरकार?
इससे पहले संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा था कि अगर सांसदों ने राज्यसभा के सभापति से माफी मांगी तो सरकार उनके निलंबन को रद्द करने के लिए तैयार है। इस पर आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा था कि माफी मांगने का सवाल ही नहीं उठता। संसदीय लोकतंत्र के इतिहास में इस कदम का कोई समानांतर नहीं है। ये पूरी तरह से अलोकतांत्रिक, गैरकानूनी और असंवैधानिक है। अगर कोई रास्ता नहीं निकला तो हम बहिष्कार करेंगे। वहीं राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी सभापति को पत्र लिखा है।

Comments
English summary
Rahul Gandhi said on suspension of 12 MPs - won't apologize
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X