क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

राहुल गांधी के विमान में उड़ान के दौरान आई खराबी, कांग्रेस ने लगाया साजिश का आरोप

Google Oneindia News

हुबली। कर्नाटक विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस का प्रचार करने जा रहे पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी के विमान अचानक खराबी आ गई। विमान में राहुल गांधी समेत तीन अन्य लोग भी सवार थे। बताया जा रहा है कि 'दिल्ली से हुबली के लिए दो घंटों की उड़ान के दौरान विमान में कई 'अस्पष्ट तकनीकी खामियां' सामने आईं थी। कांग्रेस ने इसके पीछे साजिश बताई है। इस घटना के बाद पीएम मोदी ने राहुल गांधी को फोन कर उनका हालचाल लिया है।

rahul

राहुल गांधी के साथी कौशल विद्यार्थी ने कर्नाटक के डीजी और आईजी से इस संबंध में शिकायत की है। इस शिकाायत में लिखा गया कि, दिल्ली से उड़ान भरने वाले विशेष विमान में कुछ गड़बड़ी महसूस की गई। शिकायत पत्र में इस बात की भी जिक्र किया गया कि उड़ान के दौरान यात्रियों की जान पर भी बन आई थी।

शिकायत पत्र में लिखा गया, 'मैं नई दिल्ली से कर्नाटक के हुबली एयरपोर्ट जाने वाली स्पेशल फ्लाइट में सफर कर रहा था। मेरे साथ 4 अन्य यात्रियों में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, रामप्रीत, राहुल रवि और राहुल गौतम (एसपीजी ऑफिसर) भी थे। फ्लाइट ने लगभग सुबह 9:20 पर नई दिल्ली से उड़ान भरी और इसे करीब 11:45 AM पर हुबली एयरपोर्ट पर लैंड करने वाली थी।'

कौशल ने लिखा, 'यात्रा के दौरान अस्पष्ट तकनीकी खराबियां आईं। सफर के दौरान करीब 10:45AM पर प्लेन बाईं तरफ झुक गया और झटके के साथ नीचे जाने लगा। जब यह सारी घटनाए हो रही थी, तब बाहर का मौसम बेहद सामान्य था। यही नहीं फ्लाइट का ऑटो पायलट मोड काम नहीं कर रहा था।'

इस लेटर में इस बात का भी जिक्र किया गया था विमान हुबली एयरपोर्ट पर उतारने के लिए पायलट को तीन बार प्रयास करने पड़े थे। जिसके बाद विमान को तीसरी बार में उतारा गया। एयरक्राफ्ट को हुबली एयरबेस पर सीज कर लिया गया है और पायलट से पूछताछ की जा रही है। घटना की जांच कर रहे डीजीसीए ने बताया कि यह ऑटो पायलट मोड की समस्या थी। जो अपने आप मेन्युअल फंक्शन में शिफ्ट हो गया था। वीआईपी फ्लाइट में इस तरह के घटना सामान्य नहीं है। डीजीसीए इसकी जांच कर रहे है।

English summary
Rahul Gandhi's plane develops technical snag hubli karnataka elections
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X