क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

राहुल गांधी के अध्यक्ष पद से इस्तीफे पर बीजेपी और कांग्रेस ने क्या कहा

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने एक ओपन लेटर भी जारी किया है। इस ओपन लेटर में राहुल गांधी ने लिखा, 'कांग्रेस पार्टी के लिए काम करना मेरे लिए सम्मान की बात थी'। उन्होंने पत्र में 2019 के लोकसभा चुनावों में पार्टी को मिली हार का जिक्र करते हुए लिखा 'अध्यक्ष के नाते हार के लिए मैं जिम्मेदार हूं। इसलिये अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहा हूं'। उन्होंने आगे लिखा, पार्टी को जहां भी मेरी जरूरत पड़ेगी मैं मौजूद रहूंगा। बता दें कि बुधवार को राहुल गांधी ने कहा कि एक महीने पहले ही नए अध्यक्ष का चुनाव हो जाना चाहिए था। राहुल गांधी ने कहा, 'बिना देर किए हुए नए अध्यक्ष का चुनाव जल्द हो। मैं इस प्रक्रिया में कहीं नहीं हूं। मैंने पहले ही अपना इस्तीफा सौंप दिया है और मैं अब पार्टी अध्यक्ष नहीं हूं। सीडब्ल्यूसी को जल्द से जल्द बैठक बुलाकर फैसला करना चाहिए।'

राहुल गांधी के अध्यक्ष पद से इस्तीफे पर बीजेपी और कांग्रेस ने क्या कहा
राहुल गांधी के इस फैसले से राजनीतिक गलियारों में अफरा-तफरी मच गई है। नेताओं की ओर से रिएक्शन आने भी शुरू हो गए हैं, साथ ही ये कयास भी लग रहे हैं कि अगला कांग्रेस अध्यक्ष कौन बनने जा रहा है। कांग्रेस नेता और पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने राहुल गांधी के इस्तीफे पर कहा है कि वो अब उनके नेता नहीं हैं। खुर्शीद ने कहा, ''उन्होंने पार्टी अध्यक्ष का पद छोड़ दिया है अब वो हमारे नेता नहीं है। सोनिया गांधी अध्यक्ष नहीं हैं लेकिन वो हमारी नेता हैं। लेकिन पार्टी कार्यकर्ताओं कि तरफ से उनको हमेशा आदर, प्यार और भरोसा मिलता रहेगा।''

वहीं बीजेपी नेता नलिन कोहली ने कहा कि 'यह उनपर है कि पद पर बने रहते हैं या इस्तीफा देते हैं। 2 तरह की पार्टियां होती हैं, एक बीजेपी की तरह जो लोकतंत्र से चलती हैं। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस जैसी परिवार के द्वारा चलाई जाने वाली पार्टी है। यह उनपर है कि वो क्या फैसला लेते हैं।' वहीं जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफे पर कहा है कि राहुल गांधी अपने इस्तीफे पर अड़े रहे, ये अच्छा है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी आगे भी कांग्रेस के अध्यक्ष बन सकते हैं।

Read Also- मुंबई में जानलेवा बारिश: मलाड सब-वे में पानी में फंसी स्कॉर्पियो, दो दोस्‍तों की दर्दनाक मौतRead Also- मुंबई में जानलेवा बारिश: मलाड सब-वे में पानी में फंसी स्कॉर्पियो, दो दोस्‍तों की दर्दनाक मौत

Comments
English summary
Rahul Gandhi resigns as Congress chief, Know What BJP leader said on it.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X