क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

प्रज्ञा ठाकुर को 'आतंकवादी' बताने वाले ट्वीट पर राहुल गांधी बोले- जो लिखा उस पर कायम हूं

Google Oneindia News

नई दिल्ली। नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताने वाले अपने बयान पर बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने शुक्रवार को लोकसभा में माफी मांग ली है। इसके साथ ही उन्होंने खुद को आतंकवादी कहे जाने वाले बयान को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का बिना नाम लिए उनपर हमला बोला है। प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि कोर्ट ने उन्हें दोषी नहीं माना है और ऐसे में उनके लिए आतंवादी शब्द का इस्तेमाल करना भी गैरकानूनी है। प्रज्ञा ठाकुर के इस बयान पर अब राहुल गांधी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।

प्रज्ञा ठाकुर ने दी सफाई

प्रज्ञा ठाकुर ने दी सफाई

दरअसल, नाथूराम गोडसे को लेकर दिए बयान के बाद से ही प्रज्ञा ठाकुर की काफी आलोचना हो रही थी और कांग्रेस ने माफी मांगने की भी मांग की। शुक्रवार को प्रज्ञा ठाकुर ने देश से माफी मांगते हुए कहा कि उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया था। इसके अलावा उन्होंने विपक्ष द्वारा खुद को आतंकवादी कहे जाने वाले बयान को भी कानून के खिलाफ बताया। प्रज्ञा की इस टिप्पणी से सदन में मौदूज अन्य बीजेपी सांसदों ने समर्थन जताते हुए कांग्रेस से माफी मांगने को कहा।

भाजपा सांसद ने राहुल गांधी पर बोला हमला

भाजपा सांसद ने राहुल गांधी पर बोला हमला

भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने भाजपा सांसद प्रज्ञा ठाकुर को 'आतंकवादी' कहने के लिए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ विशेषाधिकार प्रस्ताव लाने की मांग की। लोकसभा में निशिकांत दुबे ने कहा कि महाराष्ट्र में कांग्रेस ने शिवसेना के साथ सरकार का गठन किया है जबकि शिवसेना ने अपना 'सामना' में भी नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताया था। निशिकांत दुबे के इस बयान पर राहुल गांधी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

बीजेपी जो करना चाहे करे

मीडियाकर्मियों द्वारा पूछे जाने पर कि क्या वह आज भी प्रज्ञा ठाकुर को आतंकवादी बताने वाली अपनी टिप्पणी पर कायम है? तो उन्होंने कहा कि, प्रज्ञा ने वही कहा है जिसमें वह विश्वास रखती हैं, मैं आज भी अपनी बात पर कायम हूं। मैंने जो अपने ट्वीट में लिखा उसपर मैं आज भी कायम हूं। निशिकांत दुबे के बयान पर उन्होंने कहा कि बीजेपी को जो करना हो करे मैंने अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी है।

यह भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल में करारी हार के बाद बोले बीजेपी नेता- EVM के साथ कुछ भी कर सकती है TMC

Comments
English summary
Rahul Gandhi reacts to BJP MP Pragya Singh Thakur terrorist statement
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X