क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

राफेल डील: 'संसद में बोलते हुए मुझसे नहीं मिलाई थी आंख, ऊपर-नीचे देख रहे थे पीएम मोदी'

Google Oneindia News

Recommended Video

Rahul Gandhi ने Rafale Deal पर PM Modi से मांगी सफाई, कहा Hollande ने कहा PM को चोर |वनइंडिया हिन्दी

नई दिल्ली। राफेल डील पर फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के बयान के बाद शनिवार को कांग्रेस प्रेसिडेंट राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जबरदस्त हमला बोला है। उन्होंने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीएम मोदी को सीधे निशाने पर लेते हुए कहा कि देश का चौकीदार चोर है। राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर एक के बाद एक तंज कसे। राहुल गांधी ने कहा कि, जब मैंने संसद में राफेल डील की सारी बातें रखी तो पीएम मोदी ने मेरी आंख से आंख नहीं मिलाई। जब मैंने उनसे इस बारे में पूछा तो वह इधर-उधर देख रहे थे। देश का चौकीदार चोरी कर गया।

पीएम ने अंबानी की कंपनी को जो हजारों करोड़ का तोहफा दिया

पीएम ने अंबानी की कंपनी को जो हजारों करोड़ का तोहफा दिया

1- राहुल गांधी ने कहा कि, फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति कह रहे हैं कि अनिल अंबानी की कंपनी को जो हजारों करोड़ का तोहफा दिया है वो नरेन्द्र मोदी जी के कहने पर दिया। फ्रांस के राष्ट्रपति भारत के पीएम को चोर कह रहे हैं। भारत के पीएम को इस मामले पर सफाई देनी चाहिए। मुझे समझ नहीं आ रहा है कि हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री से एक शब्द क्यों नहीं निकल रहा है?

2- राहुल गांधी ने कहा कि, जवानों की बात है, देश की बात है, भ्रष्टाचार की बात है, 30 हजार करोड़ के कॉन्ट्रैक्ट की बात है। मुझे समझ नहीं आ रहा है कि पीएम के मुंह से आवाज क्यों नहीं निकल रही? मैं आपकी कुर्सी बचा रहा हूं। आप सामने आईए, बताइए कि ऐसा नहीं हुआ था।

जिस इंसान पर आपने भरोसा किया उसने आपको ठगा है

जिस इंसान पर आपने भरोसा किया उसने आपको ठगा है

3- राहुल गांधी ने कहा कि, नरेन्द्र मोदी जी ने 30 हजार करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट अनिल अंबानी की मदद करने के लिए उन्हें दे दिया। अनिल अंबानी जी ने कभी जहाज नहीं बनाया, उनकी कंपनी 10 दिन पहले बनी है। एचएएल को हटा दिया, रिलायंस को दे दिया। मैं सिर्फ ये कहना चाहता हूं कि जिस इंसान पर आपने भरोसा किया उसने आपको ठगा है, आपका भरोसा तोड़ा है।

<strong>राहुल गांधी ने मोहन भागवत से पूछा, क्या आप खुद को भगवान समझते हो?</strong>राहुल गांधी ने मोहन भागवत से पूछा, क्या आप खुद को भगवान समझते हो?

4- राहुल गांधी ने कहा कि, नरेन्द्र मोदी जी ने 30 हजार रुपये का फ्री गिफ्ट खुद अनिल अंबानी को दिया है। यह सच्चाई है। अब लोगों के दिमाग में ये घुस गया है कि देश का चौकीदार चोर है। प्रधानमंत्री जी आप सफाई दीजिए। राफेल के मामले में शत प्रतिशत भ्रष्टाचार हुआ है।

5- राहुल गांधी ने कहा कि, हमने राफेल डील का मुद्दा संसद में उठाया। इस दौरान पीएम मोदी मेरी आंख से आंख नहीं मिला रहे थे। वह मेरे आरोपों के दौरान इधर-उधर देखते रहे। अपना सिर झुकाकर नीचे देखते रहे लेकिन मुझसे आंख तक नहीं मिलाई। जिस व्यक्ति पर देश के युवाओं ने भरोसा किया था उस व्यक्ति ने देश के लोगों का भरोसा तोड़ा।

मनोहर पार्रिकर गोवा के बाजार में मछली खरीद रहे थे

मनोहर पार्रिकर गोवा के बाजार में मछली खरीद रहे थे

6- राहुल ने कहा कि, फैसला प्रधानमंत्री जी ने लिया है। और फायदा उसी व्यक्ति को मिला है जो प्रधानमंत्री जी के साथ प्रतिनिधिमंडल में फ्रांस गया था। अनिल अंबानी ने कभी अपनी जिंदगी में हवाई जहाज नहीं बनाया और उन्होंने सौदा होने के कुछ ही दिन पहले कंपनी बनाई थी, फिर भी ये सौदा एचएएल से छीनकर अंबानी जी को दे दिया गया, जिन पर पहले से ही 45,000 करोड़ रुपये का कर्ज था।

7- राहुल ने तंज कसते हुए कहा कि, तत्कालीन रक्षा मंत्री(मनोहर पार्रिकर) ने बोला, जब कॉन्ट्रैक्ट बदला तो मुझे नहीं पता था, वो गोवा के बाजार में मछली खरीद रहे थे। राहुल ने मांग की, इस मामले में संयुक्त संसदीय समिति से जांच होनी चाहिए। सारा सच सामने आ जायेगा।

<strong>एयरक्राफ्ट नहीं उड़ाने दिया तो एयरपोर्ट में घुसकर स्टूडेंट चुराने लगा प्लेन</strong>एयरक्राफ्ट नहीं उड़ाने दिया तो एयरपोर्ट में घुसकर स्टूडेंट चुराने लगा प्लेन

8- रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण जी ने कहा कि HAL राफेल हवाई जहाज बना नहीं सकता तो HAL के पूर्व प्रमुख ने कहा कि नहीं ऐसा नहीं है, निर्मला जी झूठ बोल रही हैं। रक्षा मंत्री ने पहले कहा वो दाम बतायेंगी। फिर कहा नहीं बता सकती, ये टॉप सीक्रेट है। फ्रांस के राष्ट्रपति ने कहा कि हवाई जहाज की कीमत बताने को लेकर कोई गोपनीय प्रावधान नहीं है। वह लगातार झूठ बोल रही हैं।

<strong>राम मंदिर को लेकर विहिप ने बुलाई देशभर के संतों की बैठक, कारसेवा का कर सकते हैं ऐलान</strong>राम मंदिर को लेकर विहिप ने बुलाई देशभर के संतों की बैठक, कारसेवा का कर सकते हैं ऐलान

Comments
English summary
Rahul Gandhi on rafale deal, says When I put these facts in front of PM Modi, he couldn't meet my eye
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X