क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कन्हैया के कांग्रेस में आने पर बोले राहुल गांधी- 'झूठ के साम्राज्य में सच से ही क्रांति आती है'

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 28 सितंबर: बीजेपी और केंद्र सरकार को कई मोर्चों पर घेरने वाले जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने मंगलवार को सीपीआई का साथ छोड़ दिया। अब उन्होंने अपनी नई पारी कांग्रेस के साथ शुरू की है। कांग्रेस नेताओं ने भी कन्हैया का जोरदार स्वागत किया, जिस वजह से नई दिल्ली स्थित कांग्रेस कार्यालय के बाहर उनके बड़े-बड़े बैनर दिखाई दिए। अब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने भी कन्हैया के पार्टी में शामिल होने पर प्रतिक्रिया दी है।

Kanhaiya

राहुल गांधी ने मंगलवार शाम ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वो कन्हैया, जिग्नेश मेवानी समेत कई नेताओं के साथ हैं। साथ ही सभी ने भगत सिंह स्टाइल में पगड़ी भी बांध रखी है। फोटो के साथ उन्होंने लिखा कि झूठ के साम्राज्य में सच से ही क्रांति आती है। नए-पुराने सभी साथियों को मिलकर इस सत्याग्रह में भाग लेना होगा। मंगलवार को ही शहीद भगत सिंह की जयंती थी, इस वजह से राहुल गांधी ने पोस्ट के साथ #BhagatSingh लिखा। इससे पहले राहुल ने एक दूसरे ट्वीट में लिखा था कि जब देश में नफरत का जहर फैलाया जा रहा है, तो कैसा अमृत महोत्सव? अगर सबके लिए नहीं है तो कैसी आजादी? उनका ये ट्वीट असम हिंसा से जुड़ा था।

कन्हैया के कांग्रेस में शामिल होने पर CPI की पहली प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा?कन्हैया के कांग्रेस में शामिल होने पर CPI की पहली प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा?

क्यों नहीं शामिल हुए जिग्नेश?
जिग्नेश मेवानी दिल्ली तो आए, लेकिन वो कन्हैया के साथ कांग्रेस में शामिल नहीं हुए। इसके पीछे की वजह उन्होंने खुद मीडिया को बताई। जिग्नेश के मुताबिक उन्होंने बतौर निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव लड़ा और जीत हासिल की। अब अगर वो कांग्रेस में आते हैं, तो वो बतौर निर्दलीय विधायक काम नहीं कर पाएंगे, क्योंकि दलबदल विरोधी कानून के तहत चुनाव के बाद किसी राजनीतिक दल में शामिल होने पर स्वतंत्र विधायक अयोग्य हो जाता है। हालांकि उन्होंने साफ किया कि वो कांग्रेस की विचारधारा से पूरी तरह से सहमत हैं। साथ ही वो अगला चुनाव कांग्रेस के ही चुनाव पर लड़ेंगे।

English summary
Rahul Gandhi on Kanhaiya Revolution comes from truth in kingdom of lies
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X