क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कश्मीर पर ट्रंप की बात सच तो मोदी ने देश को बहुत बड़ा धोखा दिया: राहुल

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कश्मीर मुद्दे पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मध्यस्थता करने को लेकर दिए बयान पर राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जवाब मांगा है। वायनाड सांसद राहुल ने कहा है कि सच क्या है, ये मोदी देश को बताएं। उन्होंने कहा कि इस मामले पर विदेश मंत्री का ट्रंप की बात को खारिज करना नाकाफी है क्योंकि अगर ट्रंप के बयान में सच्चाई है तो ये मोदी का देश के हितों के साथ धोखा है। ऐसे में वो खुद मामले पर अपना बयान दें।

Rahul Gandhi on Donald Trump Kashmir remark Narendra Modi answer to nation

सोमवार को पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से मुलाकात करने के बाद ट्रंप ने कहा था कि वह कश्‍मीर मसले को सुलझाने के लिए दोनों देशों के बीच मध्‍यस्‍थता करने को तैयार हैं, इसके लिए भारत ने भी उनसे दरख्वास्त की है। ट्रंप के बयान को भारत के विदेश मंत्री ने गलत कहा है लेकिन कांग्रेस नेताओं की मांग है कि खुद पीएम को इस पर सफाई देनी चाहिए क्योंकि ये एक बड़ा मुद्दा है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि पीएम मोदी ने उनसे कश्मीर मुद्दे पर भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता करने को कहा था। अगर सही है तो यह भारत के हितों और 1972 के शिमला समझौतों से धोखा है। एक कमजोर विदेश मंत्रालय के इसे खारिज करने से बात नहीं बनेगी। प्रधानमंत्री को देश को बताना चाहिए कि उनके और ट्रंप के बीच हुई बैठक में क्या हुआ था।

राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद ने मांग की है कि मोदी को खुद संसद के दोनों सदनों में बयान दे कर ट्रंप के बयान पर स्थिति साफ करनी चाहिये। दूसरे विपक्षी दलों ने भी मोदी से खुद आकर मामले पर रुख साफ करने को कहा है।

विदेश मंत्री ने कहा, ट्रंप की बात में सच्चाई नहीं

मसले पर विदेश मंत्री एस जसशंकर ने मंगलवार को राज्‍यसभा में कहा, 'अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के बयान कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे कश्‍मीर मसले पर मध्‍यस्‍थता करने को कहा है, मैं सदन को इस बात का भरोसा दिलाना चाहता हूं कि इस तरह का कोई भी अनुरोध पीएम मोदी की तरफ से नहीं किया गया है। भारत अपनी स्थिति पर कायम है कि पाकिस्‍तान के साथ सभी मुद्दों को सिर्फ द्विपक्षीय ही सुलझाया जा सकता है। बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने मीडिया के सामने ये कहा है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे कश्मीर मुद्दे को सुलझाने के लिए मध्‍यस्‍थता करने का अनुरोध किया है।

<strong>विदेश मंत्री एस जयशंकर ने संसद को बताया, पीएम मोदी ने कश्‍मीर पर ट्रंप से कभी नहीं किया कोई अनुरोध </strong>विदेश मंत्री एस जयशंकर ने संसद को बताया, पीएम मोदी ने कश्‍मीर पर ट्रंप से कभी नहीं किया कोई अनुरोध

Comments
English summary
Rahul Gandhi on Donald Trump Kashmir remark Narendra Modi must tell the nation what transpired in the meeting between him and trump
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X