क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

राहुल गांधी अमेठी के अलावा दक्षिण भारत से लड़ सकते हैं चुनाव

Google Oneindia News

नई दिल्ली: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी लंबे समय से उत्तर प्रदेश के अमेठी का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। इस बार ऐसी चर्चा है कि वो अमेठी के अलावा दूसरी लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतर सकते हैं। मीडिया रिपोट्स के मुताबिक ये सीट दक्षिण भारत की हो सकती है। इससे पहले ऐसी खबरें भी आई थी कि वो महाराष्ट्र के नांदेड़ लोकसभा सीट से या फिर मध्यप्रदेश में किसी सुरक्षित सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। गौरतलब है कि साल 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात की बड़ोदरा और वाराणसी से लोकसभा चुनाव लड़ा था।

राहुल गांधी दो जगहों से लड़ेंगे चुनाव!

राहुल गांधी दो जगहों से लड़ेंगे चुनाव!

डेक्कन क्रोनिकल की खबर के मुताबिक उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस के नेता चाहते हैं कि राहुल गांधी तमिलनाडु की किसी सीट से चुनाव लड़े। उनका मानना है कि पीएम मोदी के खिलाफ राज्य में विरोध की लहर है। कर्नाटक में कांग्रेस जेडीएस के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है। कर्नाटक से भी राहुल गांधी को चुनाव लड़ने की सलाह दी जा रही है। शुक्रवार दोपहर से कांग्रेस कर्नाटक के नेताओं ने ट्वीटर पर #RaGaFromKarnataka भी चलाया। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने कहा कि कर्नाटक हमेशा से कांग्रेस के नेताओं का समर्थन और हौसला देता है। श्रीमती इंदिरा गांधी और श्रीमती सोनिया गांधी के मामले में ये साबित हो गया है। हम चाहते हैं कि देश के अगले प्रधानमंत्री राहुल गांधी कर्नाटक से चुनाव लड़ें तथा विकास से नए प्रतिमान स्थापित करे।

इंदिरा-सोनिया कर्नाटक से लड़ चुकी हैं चुनाव

इंदिरा-सोनिया कर्नाटक से लड़ चुकी हैं चुनाव

गौरतलब है कि इंदिरा गांधी ने 1978 में कर्नाटक की चिकमंगलूर सीट से लोकसभा उपचुनाव जीता था। इंदिरा गांधी ने साल 1980 में आंध्र प्रदेश के मेदक सीट से चुनाव जीता था। वहीं यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 1999 में कर्नाटक की ही बेल्लारी सीट से भाजपा उम्मीदवार सुषमा स्वराज को हराया था। वहीं सोनिया ने साल 1999 में अमेठी से भी चुनाव जीता था। सूत्रों के अनुसार कांग्रेस के नेता मानते हैं कि राहुल गांधी को दक्षिणी राज्यों में से किसी एक सीट से चुनाव लड़ना चाहिए ताकि न केवल पार्टी की संभावनाओं को बढ़ाया जा सके बल्कि भाजपा की "हिंदी और उत्तर भारतीय छवि" को भी भुनाया जा सके।

मोदी ने साल 2014 में लड़ा था दो सीट से चुनाव

मोदी ने साल 2014 में लड़ा था दो सीट से चुनाव

साल 2014 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी और वड़ोदरा की दो लोकसभा सीटों से चुनाव लड़ा था। प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने बाद में उत्तरप्रदेश की वाराणसी सीट को अपना संसदीय क्षेत्र चुना था। इस बार भी उनके वहां से लड़ने की पूरी उम्मीद है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अमेठी तथा सोनिया गांधी रायबरेली से चुनाव लड़ने का ऐलान कांग्रेस ने इस महीने की शुरुआत में किया था। गौरतलब है कि राहुल गांधी ने साल 2004 में राजनीति में एंट्री ली थी। वह लगातार तीन बार से उत्तर प्रदेश के अमेठी लोकसभा क्षेत्र से सांसद हैं। वह पहली बार इस सीट से मई 2004 में निर्वाचित हुए थे। इसके बाद 2009 और 2014 का चुनाव भी उन्होंने अमेठी से ही जीता था।

ये भी पढ़ें- चेन्‍नई के कॉलेज में राहुल गांधी ने किया था कार्यक्रम, अब शिक्षा निदेशालय ने भेजा नोटिसये भी पढ़ें- चेन्‍नई के कॉलेज में राहुल गांधी ने किया था कार्यक्रम, अब शिक्षा निदेशालय ने भेजा नोटिस

Comments
English summary
Rahul Gandhi may contest from a second seat in south india besies amethi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X