क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सलमान खुर्शीद का बड़ा बयान, कहा- राहुल गांधी ने हमें संकट में छोड़ दिया, बुरे दौर से गुजर रही कांग्रेस

Google Oneindia News

Recommended Video

Salman Khurshid ने Rahul Gandhi पर दिया बड़ा बयान, बोले- Congress का Future अधर में | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। क्या राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देकर 'जिम्मेदारियों से भाग' गए, इसका मतलब विरोधीगण जो कह रहे थे वो पूरी तरह से सही है, कम से कम कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद का मानना तो यही है, जो बात अभी तक दबी जुबान में कही जा रही थी, वो बात अब सलमान खुर्शीद ने खुले तौर पर कह दी है क्योंकि पार्टी के बुरे दौर के लिए उन्होंने सीधे-सीधे राहुल गांधी को जिम्मेदार ठहरा दिया है।

राहुल गांधी ने हमें छोड़ दिया: सलमान खुर्शीद

राहुल गांधी ने हमें छोड़ दिया: सलमान खुर्शीद

एक मीडिया चैनल से बात करते हुए सलमान खुर्शीद ने कहा कि 'हमारी सबसे बड़ी समस्या यह है कि हमारे नेता ही छोड़ गए. उन्होंने पार्टी की स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा है कि लोकसभा चुनाव में हार के बाद राहुल गांधी के इस्तीफे से संकट बढ़ा है, गांधी के इस फैसले के कारण पार्टी हार के बाद जरूरी आत्मनिरीक्षण भी नहीं कर पाई, हम विश्लेषण के लिए भी एकजुट नहीं हो सके कि हम लोकसभा चुनाव में क्यों हारे। हमारी सबसे बड़ी समस्या यही है कि हमारे नेता ने हमें छोड़ दिया।

यह पढ़ें: राजस्थान: धौलपुर में मूर्ति विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा, 10 की मौतयह पढ़ें: राजस्थान: धौलपुर में मूर्ति विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा, 10 की मौत

'राहुल गांधी का अध्यक्ष पद छोड़ देना कांग्रेस की सबसे बड़ी समस्या है'

'राहुल गांधी का अध्यक्ष पद छोड़ देना कांग्रेस की सबसे बड़ी समस्या है'

देश के पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि मैं नहीं चाहता था कि राहुल गांधी इस्तीफा दें, मेरी राय थी कि वह पद पर रहें और कार्यकर्ता भी यही चाहते थे कि वह बने रहें और नेतृत्व करें, उनका जाना एक खालीपन जैसा है, सोनिया गांधी ने दखल दिया है, लेकिन साफ संदेश है कि वह एक अस्थायी व्यवस्था के तौर पर हैं।

'हरियाणा और महाराष्ट्र में कांग्रेस जीत ही नहीं सकती'

'हरियाणा और महाराष्ट्र में कांग्रेस जीत ही नहीं सकती'

यही नहीं सलमान खुर्शीद ने यह भी कहा है कि पार्टी संघर्ष के दौर से गुजर रही है, हरियाणा और महाराष्ट्र में होने जा रहे चुनाव में पार्टी के जीतने की संभावना ही नहीं है. भारत के पूर्व विदेश मंत्री, सलमान खुर्शीद ने कहा कि न केवल आगामी राज्य विधानसभा चुनाव बल्कि कांग्रेस पार्टी की हालत ऐसे स्तर पर पहुंच गई है कि यह अपना भविष्य तक नहीं तय कर सकती है।

पार्टी की हार के बाद राहुल ने छोड़ा था पद

आपको बता दें कि ये पहला मौका है जब किसी कांग्रेसी की ओर से राहुल गांधी के इस्तीफे को 'छोड़ देना' शब्द से इंगित किया है, आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा, खुद राहुल गांधी अमेठी की अपनी पारंपरिक सीट को बचा नहीं पाए और भाजपा नेता स्मृति ईरानी से हार गए, पार्टी के लचर प्रदर्शन और अपनी शर्मनाक हार के बाद राहुल गांधी ने पार्टी अध्यक्ष पद छोड़ दिया था , फिलहाल उनकी जगह पार्टी की कमान उनकी मां सोनिया गांधी अस्थायी तौर पर संभाल रही हैं।

यह पढ़ें: फिर से बिगड़ सकती है दिल्ली-NCR की आबो-हवा, रहें सावधानयह पढ़ें: फिर से बिगड़ सकती है दिल्ली-NCR की आबो-हवा, रहें सावधान

Comments
English summary
Slaman Khurshid said the Congress party's biggest problem at present is that its leader, Rahul Gandhi, has walked away.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X