क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पीएम मोदी के खिलाफ प्रियंका गांधी के वाराणसी से चुनाव लड़ने पर राहुल बोले- सस्पेंस हमेशा बुरा नहीं होता

Google Oneindia News

Recommended Video

Rahul Gandhi रखेंगे Priyanka Gandhi Vadra के Varanasi से चुनाव लड़ने पर Suspense | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और पूर्वी उत्तरप्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने पर सस्पेंस खत्म होता नहीं दिख रहा है। राहुल गांधी की एक इंटरव्यू में की गई टिप्पणी ने इन अटकलों को एक बार फिर तेज कर दिया है। प्रियंका गांधी वाड्रा खुद भी इसके संकेत दी चुकी है। पार्टी के कई नेता भी इससे इनकार नहीं कर रहे हैं। यूपी में 80 लोकसभा सीटें हैं। बीजेपी और एसपी-बीएसपी-आरएलडी महागठबंधन के बीच यहां कांटें की टक्कर है। कांग्रेस के लिए यूपी से निपटना लंबे समय से बड़ा सिर दर्द बनी हुई है। कांग्रेस को प्रियंका के सक्रिय राजनीति में एंट्री लेने के बाद 2009 का प्रदर्शन दोहराने की उम्मीद है। साल 2009 में कांग्रेस ने यूपी में 21 सीटें जीतने के साथ 18.2 फीसदी वोट हासिल किए थे।

'राहुल गांधी बोले- सस्पेंस बुरा नहीं'

'राहुल गांधी बोले- सस्पेंस बुरा नहीं'

अंग्रेजी अखबार हिंदू को दिए इंटरव्यू में राहुल गांधी से जब ये सवाल पूछा गया कि, वाराणसी लोकसभा सीट को लेकर कांग्रेस ने सस्पेंस बनाकर रखा है। क्या आपकी बहन प्रियंका गांधी वाराणसी से पार्टी की उम्मीदवार बनने जा रही हैं? राहुल ने जवाब में कहा कि मैं तुम्हें सस्पेंस में छोड़ता हूं, सस्पेंस हमेशा एक बुरी चीज नहीं है! इस पर जब पूछा गया कि क्या आप इनकार नहीं कर रहे हैं, राहुल ने जवाब दिया- मैं ना स्वीकार कर रहा हूं ना इनकार।

प्रियंका ने मोदी के खिलाफ लड़ने के दिए संकेत

प्रियंका ने मोदी के खिलाफ लड़ने के दिए संकेत

प्रियंका गांधी की बोट यात्रा के बाद से ही उनके पीएम मोदी के वाराणसी से चुनाव लड़ने की खबरें चर्चा का विषय बनी हुई थी। पिछले महीने रायबरेली में खुद प्रियंका ने पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने के संकेत दिए थे। अपने रायबरेली के दौरे में जब वो कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रही थी। इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जब उनसे उनकी मां सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ने की मांग की तो उन्होंने कार्यकर्ताओं से ही पूछा था कि, क्या में वाराणसी से चुनाव लड़ूं? इसके एक दिन बाद उन्होंने अमेठी में रिपोर्टरों से कहा कि मैं वो चुनान लड़ने के लिए तैयार हैं। अगर मेरी पार्टी चाहती है कि मैं चुनाव लड़ूं तो मैं निश्चित रूप से ऐसा करुंगी।

प्रियंका के लड़ने पर रॉबर्ट वाड्रा ने ये कहा

प्रियंका के लड़ने पर रॉबर्ट वाड्रा ने ये कहा

प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा से जब मीडिया से पूछा कि क्या प्रियंका गांधी वाराणसी में पीएम मोदी को टक्कर दे सकती हैं, तो उन्होंने कहा कि बेशक। गौरतलब है कि रॉबर्ट वाड्रा भ्रष्टाचार को लेकर बीजेपी के निशाने पर रहते हैं। उनके खिलाफ जमीन सौदों और मनी लॉंड्रिंग केस में सरकारी एजेसिंयो द्वारा जांच की जा रही है। गौरतलब है कि प्रियंका गांधी की पूर्वाचंल में की गई तीन दिवसीय नौका यात्रा का समापन वाराणसी में हुआ था। अपने चुनाव अभियान में प्रियंका अक्सर पीएम मोदी पर वाराणसी की उपेक्षा का आरोप लगाती हैं।

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी की विस्तृत जानकारी

पीएम मोदी ने 2014 में केजरीवाल को हराया

पीएम मोदी ने 2014 में केजरीवाल को हराया

पीएम मोदी ने धार्मिक नगरी वाराणसी से साल 2014 में लोकसभा चुनाव लड़ा था, जिसका यूपी में जबरदस्त फायदा बीजेपी को मिला था। पीएम मोदी ने इसके अलावा अपने गृहनगर वडोदरा से भी चुनाव लड़ा था।तब वाराणसी में पीएम मोदी के खिलाफ दिल्ली के मौजूदा सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल खड़े हुए थे। पीएम मोदी ने वाराणसी में अरविंद केजरीवाल को करीब 3 लाख 70 हजार मतों मात दी थी। नरेंद्र मोदी को कुल 5,81,022 वोट मिले थे, दूसरे स्थान पर अरविंद केजरीवाल को 2,09,238 मत मिले थे, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय 75,614 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे और वो अपनी ज़मानत भी नहीं बचा पाए थे।

<strong>ये भी पढ़े-पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने को प्रियंका गांधी तैयार, राहुल लेंगे अंतिम फैसला-सूत्र</strong>ये भी पढ़े-पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने को प्रियंका गांधी तैयार, राहुल लेंगे अंतिम फैसला-सूत्र

Comments
English summary
Rahul Gandhi keeps the Suspense of Priyanka gandhi contest from Varanasi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X