कांग्रेस नेताओं को राहुल की दो टूक- काम करना होगा, केवल अनुभव के आधार पर नहीं मिलेगा टिकट
हैदराबाद, 7 मई : तेलंगाना दौरे पर पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हैदराबाद में तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी की विस्तारित बैठक को संबोधित किया। उन्होंने टिकट बंटवारे पर कहा कि भले ही नेताओं को लंबा अनुभव हो, लेकिन पार्टी के लिए काम नहीं करने वाले नेताओं को टिकट नहीं दिया जाएगा।

राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस नेताओं की मौजूदगी में कहा, यदि आप काम करते हैं, तो आपको इनाम मिलेगा। यदि काम नहीं करेंगे, तो वर्षों के अनुभव के बावजूद कांग्रेस टिकट नहीं देगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में टिकट बंटवारा जमीनी प्रतिक्रिया पर आधारित होगा।
किसानों और तेलंगाना कांग्रेस की साझेदारी ?
उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं के लिए पहला मील का पत्थर वारंगल घोषणा है। राहुल गांधी ने कहा कि पहला काम तेलंगाना की जनता को वारंगल डिक्लरेशन को समझाना है। उन्होंने कहा कि वारंगल डिक्लरेशन कांग्रेस और तेलंगाना के किसानों के बीच साझेदारी की तरह है।
राहुल गांधी के दौरै पर टीआरएस
बता दें कि राहुल गांधी के दौरे से पहले तेलंगाना की सत्तारूढ़ पार्टी- तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) ने राहुल के दौरे को राजनीतिक करार दिया था। टीआरएस विधायक के कविता ने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस को किसानों के मुद्दों से कोई सरोकार नहीं है और वे केवल राजनीति करने तेलंगाना दौरे पर आ रहे हैं।