क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

छत्तीसगढ़: भूपेश बघेल पर नकेल, राहुल गांधी ने बनाई गई 7 सदस्यीय कोर कमेटी

Google Oneindia News

रायपुर। छत्तीसगढ़ में खुद को कांग्रेस पार्टी का वन मैन आर्मी शो खत्म हो गया है। यहां आलाकमान ने भूपेश बघेल को तगड़ा झटका दिया है। हालांकि स्टिंग मामले में फंसने के बाद भूपेश को जिस बात का डर था उनके साथ वही हुआ। चूंकि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी इस पूरे मामले से बेहद नाराज थे, उन्होंने कांग्रेस के नेताओं को दिल्ली तलब कर मामले की जानकारी भी ली थी। चर्चा के बाद भूपेश के कद को कम करते हुए 7 सदस्यीय कोर कमेटी गठित की गई है। राहुल गांधी ने इस कोर कमेटी का गठन किया है। कमेटी में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी समेत 7 लीडर्स को जगह मिली है। अब छत्तीसगढ़ कांग्रेस से जुड़े तमाम बड़े फैसले यही कमेटी लिया करेगी।

rahul gandhi formed 7 members committee to rule over PCC chief bhpesh baghel

कोर कमेटी में पीएल पुनिया, भूपेश बघेल, टीएस सिंहदेव, डॉ चरणदास महंत, अरविंद नेताम, कमला मनहर और ताम्रध्वज साहू का नाम शामिल है। यह कमेटी ही आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर लिए जाने वाले महत्वपूर्ण निर्णय लेगी। आपको बता दें इससे पहले राहुल गांधी ने भूपेश को छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए फ्री हेंड देकर रखा था। जिसका प्रभाव भी कांग्रेसियों की एकजुटता देखकर समझ आता था लेकिन स्टिंग कांड में फंसने के बाद आलाकमान भूपेश से बेहद नाराज था। भाजपा भी लगातार कांग्रेस पर पीसीसी अध्यक्ष के नाम से हमले कर रही थी। जिसे देखते हुए कांग्रेस ने पीसीसी चीफ का कद कम कर दिया है।

rahul gandhi formed 7 members committee to rule over PCC chief bhpesh baghel

हालांकि खबर ये भी थी कि कांग्रेस का केन्द्रीय नेतृत्व भूपेश को पद से हटाना चाहते हैं, प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने भी इसकी शिकायत राहुल से की थी लेकिन चुनाव के मौके पर भूपेश को हटाना पार्टी की छवि खराब करता इसलिए बीच का रास्ता निकालकर उनका कद कम किया गया है, जिससे बाकि नाराज नेताओं को साधा जा सके।

<strong>ये भी पढ़ें- नसों में दौड़ रहा खून बेचकर नशे में उड़ा रहे हैं युवा, आधे-पौने दामों में खरीद रहे हैं डॉक्टर</strong>ये भी पढ़ें- नसों में दौड़ रहा खून बेचकर नशे में उड़ा रहे हैं युवा, आधे-पौने दामों में खरीद रहे हैं डॉक्टर

English summary
rahul gandhi formed 7 members committee to rule over PCC chief bhpesh baghel
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X