क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भाजपा के 303 से मुकाबला करने के लिए हमारे 52 काफी, बोले राहुल गांधी

लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद राहुल गांधी ने BJP पर हमला बोलते हुए कांग्रेस नेताओं को अपना पहला संदेश दे दिया है।

Google Oneindia News

Recommended Video

Rahul Gandhi का PM Modi को Challenge, कहा- BJP के लिए हम 52 काफी | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। 2019 के लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद कांग्रेस पार्टी में मायूसी का माहौल है। हार की जिम्मेदारी लेते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अभी तक अपने इस्तीफे की बात पर अड़े हुए हैं। वहीं, पार्टी के बड़े नेता इस बात के लिए तैयार नहीं हैं कि अध्यक्ष पद से राहुल गांधी इस्तीफा दें। कांग्रेस को लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद आज दिल्ली में पार्टी के संसदीय बोर्ड की बैठक बुलाई गई। इस बैठक में सर्वसम्मति से यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी को कांग्रेस संसदीय दल का नेता चुना गया। बैठक में कांग्रेस के सभी नवनिर्वाचित सांसद पहुंचे, जिन्हें राहुल गांधी ने अपना पहला संदेश दिया।

अपने पहले संदेश में राहुल ने क्या-क्या कहा

अपने पहले संदेश में राहुल ने क्या-क्या कहा

शनिवार को कांग्रेस संसदीय बोर्ड की बैठक को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, 'लोकसभा में हमारे केवल 52 सांसद हैं, लेकिन मैं आपको गारंटी देता हूं कि हमारे ये 52 सांसद भारतीय जनता पार्टी से हर मोर्चे पर मुकाबला करेंगे। हम बीजेपी को हर रोज पटखनी देने के लिए काफी हैं। कांग्रेस पार्टी के हर सदस्य को यह याद रखना चाहिए कि आप में से प्रत्येक नेता संविधान बचाने के लिए लड़ रहा है, बिना किसी धार्मिक भेदभाव के देश के हर आदमी के लिए लड़ रहा है। भाजपा के नेता हमसे लड़ने के लिए नफरत और गुस्से का इस्तेमाल करते हैं और आने वाले समय में आपको इसका आनंद मिलने वाला है। हमें आक्रामक होना होगा। यह वक्त आत्मनिरीक्षण और पूरी तरह से बदलाव का है।' गौरतलब है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद भाजपा पर यह राहुल गांधी का पहला हमला है।

ये भी पढ़ें- मोदी और शाह को लेकर आखिरकार सही साबित हुई केजरीवाल की ये 'भविष्यवाणी'ये भी पढ़ें- मोदी और शाह को लेकर आखिरकार सही साबित हुई केजरीवाल की ये 'भविष्यवाणी'

'डिप्टी स्पीकर के पद पर करेंगे दावा'

'डिप्टी स्पीकर के पद पर करेंगे दावा'

आपको बता दें कि शनिवार को बुलाई गई बैठक में सोनिया गांधी को कांग्रेस संसदीय दल का नेता चुना गया। इस बैठक में कांग्रेस के सभी राज्यसभा और नवनिर्वाचित 52 लोकसभा सांसद पहुंचे थे। इससे पहले 16वीं लोकसभा में भी सोनिया गांधी ही कांग्रेस संसदीय दल की नेता थीं। संसदीय दल के नेता के तौर पर सोनिया गांधी के चुने जाने के बाद कांग्रेस नेता के. सुरेश ने कहा, 'पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात के बाद सोनिया गांधी लोकसभा में विपक्ष के नेता का चुनाव करेंगी। हम सदन में विपक्ष के नेता और डिप्टी स्पीकर के पद का दावा करेंगे। इस मामले पर सोनिया गांधी जल्द दी फैसला लेंगी।' वहीं, सोनिया गांधी के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष बनने के बाद राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा, 'सोनिया गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस एक मजबूत और प्रभावी विपक्षी पार्टी साबित होगी, जो भारत के संविधान की रक्षा के लिए संघर्ष करेगी।'

सदन में कांग्रेस के नेता पर सस्पेंस

सदन में कांग्रेस के नेता पर सस्पेंस

बैठक की जानकारी देते हुए कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट करते हुए कहा, 'सोनिया गांधी को कांग्रेस संसदीय दल का नेता चुना गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में विश्वास बनाए रखने के लिए हम 12.13 करोड़ मतदाताओं को धन्यवाद देते हैं। राहुल गांधी ने भी वोटरों और कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया। पार्टी ने सोनिया गांधी को लोकसभा में नेता चुनने के लिए अधिकृत किया है। हम आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी बात रखेंगे।' आपको बता दें कि 16वीं लोकसभा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे सदन में पार्टी के नेता के तौर पर चुने गए थे। इस बार लोकसभा में कांग्रेस के नेता के नाम को लेकर अभी तक सस्पेंस बना हुआ है।

ये भी पढ़ें- हार के बाद संकट में घिरी कमलनाथ सरकार को लेकर मायावती ने उठाया बड़ा कदमये भी पढ़ें- हार के बाद संकट में घिरी कमलनाथ सरकार को लेकर मायावती ने उठाया बड़ा कदम

Comments
English summary
Rahul Gandhi First Message To MPs Of Congress Party.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X