क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कांग्रेस नेता की हत्या पर राहुल बोले-निन्दनीय, शर्मनाक और दुखद घटना

Google Oneindia News

नई दिल्ली। हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता विकास चौधरी की गुरुवार सुबह गोली मारकर हत्या कर दी गई। दो हमलावरों ने विकास को जिम के बाहर गोलियां मारी। वारदात को अंजाम देने के बाद कार से हमलावर भाग गए। घटना के कारण का अभी तक पता नहीं चल सका। इस बीच कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस घटना को शर्मनाक बताया है। साथ ही उन्होंने राज्य की खट्टर सरकार पर सवाल खड़े किए हैं।

Rahul Gandhi condemns murder of Haryana Congress leader Vikas Chaudhary

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर इस घटना को 'एक निन्दनीय, शर्मनाक और दुखद घटना बताया'। उन्होंने ट्वीट किया- 'फरीदाबाद में कांग्रेस प्रवक्ता और नेता विकास चौधरी की हत्या एक निन्दनीय, शर्मनाक और दुखद घटना है। यह हरियाणा मे बिगड़ती कानून व्यवस्था का आईना है। प्रभु श्री चौधरी की आत्मा को शांति और परिवार को ये आघात सहने की शक्ति दे।'

वहीं कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा कि, बीजेपी राज में प्रदेश गुंडाराज व संगठित अपराध का गढ़ बन गया है। कानून व्य्वस्था तार-तार हो चुकी है, गुंडे-बदमाशों व अराजक तत्वों का बोलबाला है। इस माहौल की दोषी सिर्फ खट्टर सरकार ही है। विकास चौधरी पर हमले की निष्पक्ष जांच हो और भाजपा सरकार आरोपियों को कानूनी सजा दिलाए।

हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष अशोक तंवर ने प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, 'खट्टर राज पूरी तरह से जंगल राज में तब्दील हो चुका है। इसी तरह की एक और घटना कल एक महिला के साथ हुई थी, जिसने अपने साथ छेड़खाने करनेवालों का विरोध किया। विकास चौधरी की हत्या की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और दोषियों को सजा मिलनी चाहिए।'

बता दें कि, गुरुवार की सुबह सेक्टर-9 के मार्केट में जिस वक्त विकास चौधरी पर हमला हुआ, वे अकेले थे। अज्ञात हमलावरों ने विकास पर 10 से 12 गोलियां दागीं, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इस वारदात को 2 बदमाशों ने अंजाम दिया। पुलिस की टीम सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमलावरों की पहचान में जुटी है।

<strong>गलत रास्ते पर ले जा रही है कैब तो गूगल मैप का ये फीचर करेगा आपको अलर्ट</strong>गलत रास्ते पर ले जा रही है कैब तो गूगल मैप का ये फीचर करेगा आपको अलर्ट

Comments
English summary
Rahul Gandhi condemns murder of Haryana Congress leader Vikas Chaudhary
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X