क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

राहुल का पीएम मोदी पर हमला, कहा- युवा जॉब के बारे में पूछते हैं, सरकार चांद देखने के लिए कहती है

Google Oneindia News

लातूर। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को महाराष्ट्र के लातूर में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने नोटबंदी, जीएसटी, बेरोजगारी, कमजोर अर्थव्यस्था को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा। गांधी ने लातूर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि किसानों के संकट और नौकरियों की कमी पर मीडिया चुप है। उन्होंने कहा, 'मीडिया, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह का काम मुख्य मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाना है।

Rahul Gandhi attacks pm modi, says Youth asks about jobs, govt asks them to watch Moon

राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी कभी जिम कार्बेट नेशनल पार्क में दिखाई देंगे। कभी चांद की बात करेंगे। लेकिन जो जनता के मुद्दे हैं उनके बारे में कभी बात नहीं करेंगे। लाखों युवा बेरोजगार हुए हैं। चुनाव के समय बेरोजगारी की बात नहीं होगी।युवाओं से वे (मोदी) कहते हैं बेटा चांद की ओर देखो। हिंदुस्तान ने रॉकेट भेजा है। इसरो को कांग्रेस ने बनाया था। राकेट दो दिन में नहीं गया। सालों लगे हैं। लेकिन उसका फायदा नरेंद्र मोदी उठा रहे हैं। चांद पर जाना अच्छी बात है, चांद पर दो दिन में नहीं पहुंचा गया। उसमें सालों की मेहनत है। मगर, चांद पर पहुंचने से भूखे को रोटी नहीं मिलेगी, उसके लिए रोजगार देना पड़ेगा।

राहुल ने यह जानने की भी इच्छा जताई कि क्या प्रधानमंत्री मोदी ने हाल में चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के साथ चेन्नई में अपनी भेंट के दौरान 2017 के डोकलाम विवाद का मामला उठाया था? राहुल ने जनसभा में अपने इस आरोप को भी दोहराया कि मोदी सरकार ने केवल 15 धनी लोगों का 5.5 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ कर दिया। राहुल ने उद्योगपतियों का कर्ज माफ करने पर भी केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि किसान रात भर जागता है, डरता है कि कर्ज कैसे लौटाऊं और मेहुल चौकसी-नीरव मोदी अच्छी नींद लेते हैं।

राहुल ने कहा, आपका ध्यान सच्चे मुद्दों से हटाकर कार्बेट पार्क, चांद, चीन, पाकिस्तान, जापान और कोरिया में ले जाया जाता है। 40 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है। दो हजार कारखाने बंद हुए। गुजरात में कपड़ा और डायमंड उद्योग खत्म हो चुके हैं। पीएम मोदी आए थे, कहा था- मेक इन इंडिया। हो गया क्या? आप पुणे जाइए। मेक इन इंडिया का गुडबाय, टाटा हो गया।

अमित शाह का तंज, मोदी-मोदी के नारों से कांग्रेस वालों के पेट में होता है दर्दअमित शाह का तंज, मोदी-मोदी के नारों से कांग्रेस वालों के पेट में होता है दर्द

Comments
English summary
Rahul Gandhi attacks pm modi, says Youth asks about jobs, govt asks them to watch Moon
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X