क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

महिलाओं के खिलाफ मोदी सरकार में जितना अत्याचार हुआ, बीते तीन हजार सालों में नहीं हुआ: राहुल गांधी

महिलाओं के खिलाफ मोदी सरकार में जितना अत्यातार हुआ, बीते तीन हजार सालों में नहीं हुआ: राहुल गांधी

By Rizwan
Google Oneindia News

Recommended Video

Rahul Gandhi ने Women Safety पर PM Modi को घेरा, Women Reservation का मुद्दा उठाया | वनइंडिया हिंदी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा और आरएसएस की विचारधारा महिला विरोधी है। आरएसएस के सम्मेलनों में महिलाओं को जगह नहीं दी जाती है। उन्होंने कहा कि ये भाजपा की सोच है कि महिला देश नहीं चला सकती उसे पुरुष के पीछे ही रहना है। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार बनने के बाद महिलाओं पर अत्याचार बहुत ज्यादा बढ़े हैं। राहुल ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ मोदी सरकार में जितना अत्यातार हुआ, उतना 70 साल तो छोड़ दीजिए, भारत के इतिहास में बीते तीन हजार सालों में ऐसा नहीं हुआ है।

महिलाओं को संगठन में आगे बढ़ाएंगे: राहुल

महिलाओं को संगठन में आगे बढ़ाएंगे: राहुल

राहुल गांधी ने कहा कि देश को महिलाओं की जरूरत है। देश की तरक्की के महिलाओं के बिना नहीं हो सकेगी। उन्होंने कहा कि वो हर तरह से पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं के साथ खड़े है, वो पार्टी में किसी भी योग्य महिला को पीछे नहीं रहने देंगे। राहुल गांधी ने कहा कि एक पुरुष और महिला उनके पास टिकट के लिए आते हैं और पुरुष ज्यादा काबिल है तो वो पुरुष को टिकट देंगे और महिला काबिल है तो उसे देंगे लेकिन अगर दोनों बराबर क्षमतार रखते हैं तो कांग्रेस महिला को चुनाव लड़ाएगी।

सरकार बनते ही पास करेंगे महिला आरक्षण बिल

सरकार बनते ही पास करेंगे महिला आरक्षण बिल

राहुल गांधी ने कहा कि महिला आरक्षण बिल अटका पड़ा है और हम चाहते हैं कि मोदी सरकार इसे पास करे। अगर मोदी सरकार इस बिल को नहीं लेकर आती तो हम सरकार में आते ही महिला आरक्षण बिल पास करेंगे। राहुल गांधी ने कहा कि जब महिलाओं के खिलाफ अत्याचार होते हैं तो कुछ नहीं बोलते। मोदी बुलेट ट्रेन और हवाई जहाज पर बोलते हैं लेकिन बिहार में बच्चियों से रेप पर नहीं बोलते। राहुल ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ प्रधानमंत्री मोदी बड़े जोरशोर से लेकर आए, हमें अब समझ आया कि बेटियां तो भाजपा के विधायकों से बचानी हैं।

जस्टिस इंदिरा बनर्जी, वीरेन सरन और केएम जोसेफ ने SC जज के रूप में ली शपथजस्टिस इंदिरा बनर्जी, वीरेन सरन और केएम जोसेफ ने SC जज के रूप में ली शपथ

महिलाओं को मिले संगठन में 50 फीसदी हिस्सेदारी

महिलाओं को मिले संगठन में 50 फीसदी हिस्सेदारी

राहुल गांधी ने कहा कि अगर महिलाओं की 50 प्रतिशत आबादी है तो फिर उनको इस संगठन में भी 50 फीसदी जगह मिलनी चाहिए। हमारा लक्ष्य महिलाओं को हर लेवल पर लीडरशिप में शामिल करने का है। गांधी ने कहा कि भाजपा का रिमोट कंट्रोल का संगठन है आरएसएस, उसके दरवाजे महिलाओं के लिये बंद हैं, आरएसएस में एक महिला न तो आज, न कभी जा सकती है।

2 अप्रैल के भारत बंद से बने दबाव के बाद लाई सरकार एससी/एसटी बिल: मायावती2 अप्रैल के भारत बंद से बने दबाव के बाद लाई सरकार एससी/एसटी बिल: मायावती

Comments
English summary
Congress Rahul Gandhi addresses Mahila Adhikar Sammelan organised
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X