क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

राहुल बोस मामले में होटल को जारी हुआ नोटिस, पूछा- टैक्स फ्री हैं केले तो फिर GST क्यों लगाई

Google Oneindia News

नई दिल्ली। हाल ही में एक्टर राहुल बोस ने चंडीगढ़ के होटल जेडब्लू मेरिअट का एक बेतुका फूड बिल सोशल मीडिया पर शेयर किया था। इसमें होटल ने केवल दो केलों के लिए 442 रुपये मांगे। राहुल बोस का ये शिकायती वीडियो सामने आने के बाद एक्सरसाइज व टैक्सेशन विभाग हरकत में आया। विभाग ने इसके लिए शुक्रवार को होटल को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

Rahul Bose paid GST on tax-free bananas, now jw marriot needs to explain this

सहायक आबकारी और कराधान आयुक्त राजीव चौधरी ने चंडीगढ़ न्यूजलाइन से बातचीत में कहा कि - हमने मामले में होटल को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है। ताजा फलों की श्रेणी में आने वाला फल केला टैक्स फ्री होता है तो हम होटल से पूछते हैं कि उन्होंने इसके ऑर्डर पर जीएसटी क्यों लगाया है इसे विस्तार से समझाएं।

राहुल बोस ने अपने ट्विटर पर जो वीडियो शेयर किया था वह पंजाब के चंडीगढ़ के होटल जेडब्लू मेरिअट का था। वीडियो में वे बता रहे थे कि मैं चंडीगढ़ में एक फिल्म के काम से आया हुआ हूं और होटल जेडब्लू मेरिअट में ठहरा हुआ हूं। ये बेहद खूबसूरत है स्वीट है और यहां बड़ी सारी सुविधाएं हैं। मैंने यहां जिम में वर्कआउट करते हुए दो केले मंगाए। देखिए ये केले आए भी हैं और साथ में ये बिल है...देखिए इसे। वीडियो में बिल पर 442.50 रुपये लिखा है। बोस कह रहे हैं कि ये केले मेरे लिए कुछ ज्यादा ही अच्छे हैं।

राहुल बोस का ये वीडियो देखकर ट्विटर यूजर्स ने होटल जेडब्लू मेरिअट पर जमकर अपना गुस्सा निकाला था। लोगों ने पोस्ट के नीचे होटल को टैग करते हुए कई सारे कमेंट किए। लोग कहने लगे कि- गलती से केले की जगह केले का शेक मांग लिया होता तो पक्का आईफोन की कीमत जिनता बड़ा बिल आता। वहीं किसी और ने लिखा कि लगता है होटल वालों ने ये केले खास ऑस्ट्रेलिया से मंगाए हुए हैं जो इतने पैसे वसूले हैं।

यह भी पढ़ें- दो केलों का बिल 442 रुपए, राहुल बोस के वीडियो के बाद हरकत में आया चंडीगढ़ प्रशासन

Comments
English summary
Rahul Bose paid GST on tax-free bananas, now jw marriot needs to explain this
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X