क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लोकसभा में एसपीजी सुरक्षा हटाए जाने का मुद्दा उठा, कांग्रेस बोली- 'आम नहीं हैं राहुल और सोनिया'

Google Oneindia News

नई दिल्ली। गांधी परिवार से स्पेशल प्रटेक्शन फोर्स (एसपीजी) सुरक्षा वापस लिए जाने के विरोध में आज लोकसभा में कांग्रेस पार्टी ने काफी हंगामा किया है। इस मुद्दे को लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने उठाया। उन्होंने कहा कि एसपीजी सुरक्षा को नहीं हटाया जाना चाहिए था।

Congress, Lok sabha, SPG cover, rahul gandhi, sonia gandhi, spg cover, delhi, दिल्ली, कांग्रेस, लोकसभा, एसपीजी सुरक्षा, सोनिया गांधी, राहुल गांधी

चौधरी ने लोकसभा में कहा, 'सोनिया गांधी जी और राहुल गांधी जी सुरक्षा पाने वाले सामान्य लोग नहीं हैं। वाजपेयी जी ने परिवार को एसपीजी सुरक्षा की अनुमति दी हुई थी। साल 1991 से 2019 तक जब भी एनडीए सत्ता में आई, कभी एसपीजी सुरक्षा नहीं हटाई गई।' उन्होंने ये मुद्दा सोमवार को भी उठाया था।

कांग्रेस नेताओं ने सदन में नारेबाजी करते हुए कहा, 'बदले की राजनीति बंद करो', 'तानाशाही बंद करो' और 'हमें न्याय चाहिए।' नेता नारेबाजी करते हुए स्पीकर के आसन तक आ गए थे। बता दें सरकार ने हाल ही में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी की एसपीजी सुरक्षा वापस ले ली थी। अब उन्हें जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है।

गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम ना बताने की शर्त पर कहा कि एसपीजी हटाने का निर्णय सुरक्षा समीक्षा के बाद लिया गया था। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहमन सिंह की एसपीजी सुरक्षा को भी जेड प्लस में बदल दिया गया है। कांग्रेस शुरू से ही इस फैसले का विरोध करती रही है।

इसके अलावा शीत सत्र के दूसरे दिन लोकसभा में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में हो रहे छात्रों के प्रदर्शन का मुद्दा भी उठाया गया है। लोकसभा में बीएसपी के कुंवर दानिश अली ने जेएनयू में छात्रों पर पुलिस द्वारा कथित तौर पर बल प्रयोग का मुद्दा उठाया। साथ ही रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (आरएसपी), इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने इस मुद्दे पर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव भी दिया।

वायरल वीडियो- चलती बस में लड़कियां बदलती रहीं गियर, हंसता रहा ड्राइवरवायरल वीडियो- चलती बस में लड़कियां बदलती रहीं गियर, हंसता रहा ड्राइवर

Comments
English summary
rahul and sonia gandhi are not normal protectees said congress in lok sabha over removing spg.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X