क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इस बड़े डायरेक्टर ने बीच में छोड़ी अक्षय कुमार की फिल्म, बताई ये वजह

Google Oneindia News

नई दिल्ली। एक्टर और फिल्ममेकर राघव लॉरेंस ने हाल ही में अक्षय कुमार के साथ बतौर डायरेक्टर फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' साइन की थी। ताजा जानकारी है कि राघव ने खुद को इस फिल्म से बाहर कर लिया है। इसका कारण उन्होंने अपना अपमान किए जाने को बताया है। फिल्म को पिछले महीने ही शुरु किया जा चुका है लेकिन फिल्म का फर्स्ट लुक जारी करते हुए राघव को फिल्म मेकर्स ने बताना भी जरूरी नहीं समझा। ये बात राघव को बुरी लगी और उन्होंने फिल्म को छोड़ने का फैसला किया।

पैसे से अधिक जरूरी है आत्मसम्मान

राघव ने एक लंबे ट्विटर पोस्ट में अपने फिल्म छोड़ने के कारण के बारे में बताया। उन्होंने लिखा- तमिल मे एक कहावत है जिस घर में इज्जत न हो तो उसमें कभी कदम न रखे। इस दुनिया में दौलत और शोहरत के ऊपर आत्मसम्मान है। इसलिए मैंने फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' को छोड़ने का फैसला किया है। ये फिल्म कंचाना का रीमेक है। ये दुखी करता है कि डायरेक्टर होते हुए फिल्म के फर्स्ट लुक के बारे में मुझे किसी और से पता लगता है। मुझे ये फर्स्ट लुक पसंद भी नहीं आया।

 चाहूं तो वापस ले सकता हूं अपनी स्क्रिप्ट

चाहूं तो वापस ले सकता हूं अपनी स्क्रिप्ट

इस लंबे नोट में राघव ने एक जगह ये भी लिखा कि ये सब एक निर्देशक के साथ नहीं होना चाहिए। मैं चाहूं तो अपनी स्क्रिप्ट रोक सकता हूं क्योंकि मैंने कोई एग्रीमेंट साइन नहीं किया है। लेकिन मैं ऐसा नहीं करूंगा क्योंकि मैं खुद अक्षय कुमार सर की बहुत इज्जत करता हूं।

अक्षय ने शेयर किया फर्स्ट लुक

अक्षय कुमार ने हाल ही में अपने ट्विटर पर फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर किया है। बता दें कि ये फिल्म कंचाना का रीमेक है। फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब में अक्षय ऐसे शख्स का किरदार निभा रहे हैं जिसके अंदर एक ट्रांसजेंडर का भूत घुस जाता है और वह ट्रांसजेंडर जैसा बर्ताव करने लगते हैं। इस फिल्म में कियारा आडवाणी भी लीड रोल में हैं।

यह भी पढ़ें- जानिए राजस्थान की जयपुर लोकसभा सीट के बारे में विस्तार से

Comments
English summary
raghav lawrance left the film of akshay kumar in middle, gave this reason
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X