क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

केजरीवाल के MLA राघव चड्ढा का दावा, गोवा सरकार को BJP ने डिबेट की चुनौती के लिए लगाई फटकार

केजरीवाल के MLA राघव चड्ढा का दावा, गोवा सरकार को BJP ने डिबेट की चुनौती के लिए लगाई फटकार

Google Oneindia News

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में प्रदूषण के मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और गोवा के सीएम डॉक्टर प्रमोद सावंत के बीच जुबानी जंग छिड़ी है। इस बीच आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक राघव चड्ढा ने गोवा के मंत्री को डिबेट करने की खुली चुनौती दी है। आप के विधायक राघव चड्ढा ने कहा है कि वो 2 बजे आज (मंगलवार 17 नवंबर) गोवा जा रहे हैं, जिन्हें भी उनके साथ अरविंद केजरीवाल के इलेक्ट्रिसिटी मॉडल बनाम गोवा के इलेक्ट्रिसिटी मॉडल पर चर्चा करनी है वो उनसे मिल सकते हैं।

Raghav Chadha

मै डिबेट करने को हूं तैयार: राघव चड्ढा

राघव चड्ढा ने कहा, ''गोवा के बिजली मंत्री ने केजरीवाल के बिजली के मॉडल को चुनौती दी थी और सार्वजनिक बहस करने की मांग भी की थी। मैं आज दोपहर 2 बजे तक गोवा पहुंच जाऊंगा। वो मुझे डिबेट करने के लिए समय और वक्त बता दें। मैं उम्मीद कर रहा हूं कि गोवा के मंत्री आएंगे और खुली बहस में हिस्सा लेंगे।''

राघव चड्ढा का दावा- भाजपा हाईकमान ने गोवा नेतृत्व को लगाई फटकार

राघव चड्ढा ने कहा, भाजपा हाईकमान ने गोवा के सीएम और सभी मंत्रिमंडल को डांट-फटकार लगाई है और कहा कि आपने इस तरह की चुनौती क्यों दी है लेकिन मुझे विश्वास है कि गोवा की जनता के हित में पार्टी हाईकमान के दिशानिर्देश को दरकिनार करते हुए ऊर्जा मंत्री आज के बहस में हिस्सा लेंगे। मुझे उम्मीद है कि गोवा के मंत्री इस बात को समझते हैं कि इस डिबेट से केवल गोवावासियों को ही फायदा होगा। आशा है कि बीजेपी हाईकमान की गोवा के सीएम के प्रति नाराजगी और सार्वजनिक बहस होगी।''

जानें क्या है पूरा विवाद

बता दें कि गोवा के मोलेम गांव में रिजर्व फॉरेस्‍ट की कटाई के प्रस्‍ताव का लेकर जमरकर विरोध हो रहा है। जिसको लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल ने गोवा सरकार पर निशाना साधा था। जिसके बाद गोवा के सीएम प्रमोद सावंत इस बात पर बिफर गए हैं।

प्रमोद सावंत ने कहा था, ''केजरीवाल पहले दिल्ली में प्रदूषण की हालत संभाले फिर गोवा की चिंता करें।'' प्रमोद सावंत के इस बयान के बाद गोवा के बीजेपी नेता और दिल्ली के आप नेता के बीच ट्विटर पर बहस छिड़ गई थी।

ये भी पढ़ें- बिहार चुनाव में हार पर कांग्रेस नेता आमने-सामने, सिब्बल ने उठाए सवाल तो भड़के गहलोत ने कही ये बातये भी पढ़ें- बिहार चुनाव में हार पर कांग्रेस नेता आमने-सामने, सिब्बल ने उठाए सवाल तो भड़के गहलोत ने कही ये बात

Comments
English summary
Raghav Chadha Says BJP High Command has reprimanded Goa leadership & asked them not to indulge in such public debate. I hope Goa Minister understands that this Debate will only benefit Goans. Hope BJP High Command's diktats to Goa CM will be disregarded & public debate will happen.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X