क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

राफेल के भारत पहुंचने पर बोले अमित शाह, ये फाइटर जेट गेम चेंजर साबित होंगे

Google Oneindia News

नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राफेल विमानों की पहली खेप भारत पहुंचने पर खुशी का इजहार किया है। शाह ने देश को बधाई देते हुए कहा है कि ये जेट गेम चेंजर साबित होंगे। फ्रांस से खरीदे गए लड़ाकू विमान राफेल आज दोपहर भारत पहुंचे हैं। सोमवार को फ्रांस से रवाना हुए पांच राफेल विमानों का पहला बेड़ा आज अंबाला एयरबेस पर उतरा। जिसके बाद अमित शाह ने इसको लेकर ट्वीट किया है।

अमित शाह ने कही ये बात

अमित शाह ने कही ये बात

गृहमंत्री अमित शाह ने अंबाला एयरबेस पर उतरते राफेल विमानों का वीडियो शेयर करते हुए लिखा- गति से लेकर हथियारों को ले जाने की क्षमता तक, राफेल बहुत उन्नत जेट है। मुझे पूरा यकीन है कि ये विश्व स्तरीय फाइटर जेट गेम चेंजर साबित होंगे। मैं इस खास दिन पर पीएम नरेंद्र मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, भारतीय वायु सेना और पूरा देश को बधाई देता हूं।

पीएम ने भी दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंबाला में राफेल की लैंडिंग का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'नभः स्पृशं दीप्तम्,' और यह वायुसेना का ध्‍येय वाक्‍य है। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने राफेल के पहुंचने पर ट्वीट कर कहा- पांचों राफेल अंबाला में सुरक्षित लैंड हुए। राफेल विमानों के भारत की धरती को छूते ही सैन्य इतिहास के नए युग की शुरुआत हो गई है। ये विमान वायुसेना की क्षमताओं में क्रांतिकारी बदलाव लेकर आएंगे।

 फ्रांस से खरीदे गए हैं राफेल जेट

फ्रांस से खरीदे गए हैं राफेल जेट

भारत ने 36 राफेल जेट फ्रांस से खरीदे हैं। फ्रांस सरकार के साथ 2015 में 36 राफेल की डील भारत सरकार ने साइन की थी। इससे पहले मनमोहन सिंह के प्रधानमंत्री रहते राफेल को लेकर डील हुई थी लेकिन मौजूदा सरकार ने उसे कैंसिल कर फिर से डील की थी। अभी तक भारत के अलावा इजिप्‍ट और कतर की वायुसेनाएं इसका प्रयोग कर रही हैं। राफेल की लैंडिंग को लेकर अंबाला में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए। पूरे शहर में धारा 144 लगाई गई। इतना ही नहीं, आईएएफ ने फोटो और वीडियो लेने पर भी पाबंदी लगा दी थी।

ये भी पढ़िए- कांग्रेस बोली- राफेल का भारत में स्वागत, आज हर देशभक्त पूछे मोदी सरकार से ये चार सवालये भी पढ़िए- कांग्रेस बोली- राफेल का भारत में स्वागत, आज हर देशभक्त पूछे मोदी सरकार से ये चार सवाल

कांग्रेस सरकार में 746 रुपए का एक राफेल बताकर ट्रोल हुए दिग्विजय सिंह कांग्रेस सरकार में 746 रुपए का एक राफेल बताकर ट्रोल हुए दिग्विजय सिंह

Comments
English summary
rafale land at iaf airbase in ambala amit shah says jets will prove to be a game changer
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X