क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

राफेल डील पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच छिड़ा वीडियो वॉर, पार्टियों ने जारी किए कई वीडियो

Google Oneindia News

नई दिल्ली। राफेल डील के लेकर कांग्रेस और सत्ताधारी बीजेपी एक दूसरे पर लगातार हमला बोल रही हैं। लगातार कांग्रेस द्वारा आरोप लगाए जाने के बाद भाजपा ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया है। इस वीडियो में अभिनेत्री पल्लवी जोशी पीएम मोदी द्वारा की गई नई राफेल डील को लेकर समझाने की कोशिश करती दिख रही हैं। पल्लवी जोशी इस वीडियो में एक किस्से के जरिए राफेल डील के बारे में समझा रही हैं।

video

बीजेपी के वीडियो में बताया गया कि मोदी सरकार ने जो राफेल डील की है, उसमें अच्छी टेक्नोलॉजी के अलावा कई पार्ट्स भारत में ही बनेंगे। यही नहीं सरकार ने नई डील में करीब साढ़े 12 हज़ार करोड़ रुपयों की बचत की है। पल्लवी जोशी के वीडियो के सामने आने के बाद कांग्रेस ने भी राफेल के मुद्दे पर एक वीडियो जारी किया। कांग्रेस ने इस वीडियो के जरिए बताया है कि राफेल डील क्‍या है। इतना ही नहीं इस वीडियो के जरिए कांग्रेस ने पीएम मोदी को कई मोर्चों पर घेरने की कोशिश की है। कांग्रेस ने कहा है कि जिस डील का सीक्रेट बताया जा रहा है असल में वह 18 हजार करोड़ में डील हुई है जो उनकी सरकार के वक्‍त की मौजूदा डील से तीन गुना ज्‍यादा है। यह एक सोचा समझा घोटाला है।

इसके बाद बीजेपी ने मंगलवार को एक और वीडियो अपने ऑफीशियल अकाउंट से शेयर किया। इसका शीर्षक दिया 'राफेल विमान एक दाम अनेक'। बीजेपी द्वारा जारी वीडियो में आरोप लगाया गया है कि राहुल गांधी राफेल विमान के दाम हर बार अलग-अलग बता रहे हैं। वीडियो में राहुल की भाषणों का अलग-अलग क्लिप्स को दिखाया गया है।

वीडियो में दिखाया गया है कि राहुल गांधी ने लोकसभा में यूपीए सरकार के समय हुई डील के मुताबिक राफेल विमान का दाम 520 करोड़ रुपए था। लेकिन बाद अन्य जगहों पर राहुल कभी विमान का दाम 540 करोड़ तो कभी 526 करोड़ बताते दिख रहे हैं।

<strong>VIDEO: अमिताभ बच्चन की नातिन ने मां संग किया फोटोशूट, दिलकश तस्वीरों ने इंटरनेट पर मचाई सनसनी</strong>VIDEO: अमिताभ बच्चन की नातिन ने मां संग किया फोटोशूट, दिलकश तस्वीरों ने इंटरनेट पर मचाई सनसनी

Comments
English summary
rafale deal video war between bjp and congress over social media
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X