क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

राफेल डील पर द हिंदू की रिपोर्ट को INT चेयरमैन ने किया खारिज

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। राफेल डील पर जारी घमासान के बीच ही अब डील के लिए बनाई गई इंडियन नेगोशिएटिंग टीम (आईएनटी) के चेयरमैन एयर मार्शल आरकेएस भदौरिया का अहम बयान आया है। एयर मार्शल भदौरिया ने उन रिपोर्ट्स को सिरे से खारिज कर दिया है जिसमें कहा गया है कि कॉन्‍ट्रैक्‍ट को लेकर किसी तरह की कोई असहमति थी। उन्‍होंने कहा कि उनकी टीम ने कुछ बातों को लेकर आपत्ति दर्ज कराई थी लेकिन इन्‍हें दूर कर लिय गया था। आपको बता दें कि पिछले दिनों द हिंदू ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा था कि राफेल डील को लेकर रक्षा मंत्रालय की ओर से पीएमओ की बढ़ती दखलंदाजी को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई थी।

rafale-deal-int-chairman

सदस्‍यों ने बताई थी बात

एयर मार्शल भदौरिया ने न्‍यूज एजेंसी एएनआई को बताया है कि आईएनटी के तीन मेंबर्स की तरफ से कुछ बातों को लेकर आपत्ति उठाई गई थी। द हिंदू ने कहा है कि इन आपत्तियों को असहमति पत्र के तौर पर देखा जा सकता है। चेयरमैन आरकेएस भदौरिया ने कहा है, 'कुछ बातों को तीन सदस्‍यों की ओर से मुझे बतौर आईएनटी चेयरमैन बताया गया था। यह कोई असहमति पत्र नहीं था। इन सभी मुद्दों पर पहले भी चर्चा की गई थी।' यह पहला मौका है जब भदौरिया की ओर से राफेल डील पर किसी तरह की कोई टिप्‍पणी की गई है। भदौरिया ने बताया कि जो भी प्‍वाइंट्स सदस्‍यों की ओर से उठाए गए थे उन्‍हें 'लिखित' रूप में लिया गया था।

किसी तरह का कोई असंतोष नहीं था

आरकेएस भदौरिया ने कहा कि राफेल सौदे में वार्ता करने वाली टीम में कोई असंतोष नहीं था। उन्होंने कहा कि विचार-विमर्श के बाद ही सौदे को अंतिम रूप दिया गया था। भदौरिया ने बताया कि टीम के सभी सदस्यों की टिप्पणियों कोआईएनटी रिपोर्ट में उपयुक्त रूप से शामिल किया गया था। यह कोई असहमति नोट नहीं था। भदौरिया को 36 राफेल एयरक्राफ्ट डील के लिए दिसंबर 2015 में आईएनटी का चेयरमैन बनाया गया था। वह सितंबर 2016 तक इस पद पर रहे थे। उन्‍होंने एयरमार्शल एसबीपी सिन्‍हा से पदभार ग्रहण किया था। दिसंबर 2015 से भदौरिया डिप्‍टी चीफ ऑफ एयर स्‍टाफ नियुक्‍त हुए और उनकी तैनात हेडक्‍टवार्ट्स पर हुई।

Comments
English summary
Rafale deal negotiating team Chairman has rejected the claims of dissent note in contract report.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X