क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

22000 काली SUV में से दिल्ली पुलिस ने ऐसे खोज निकाला हिट एंड रन केस का आरोपी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। पुलिस ने दिल्ली के रायसीना रोड पर 30 जून को स्कूटी सवार को टक्कर मारकर फरार हुए कार चालक को शनिवार सुबह गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान अंकित गुलाटी एक नामी एफएम चैनल में रेडियो जॉकी (आरजे) के तौर पर हुई है। पुलिस को अंकित तक पहुंचने में कई पापड़ बेलने पड़े। पुलिस ने अंकित को पकड़ने के लिए 10 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज और 22000 काले रंग की एसयूवी को खंगालना पड़ा।

 22 कार ऐसी थीं जिनका आखिरी नंबर छह था

22 कार ऐसी थीं जिनका आखिरी नंबर छह था

एक्सीडेंट में मारे गए धीरज के परिवार वाले उसे हत्या बता रहे थे। इस ब्लाइंड केस को सुलझाने के लिए दिल्ली पुलिस के पास एक सीसीटीवी फुटेज और घटनास्थल पर सबूत के तौर पर गाड़ी का केवल मडगार्ड मिला था, जो कि हुंडई क्रेटा कार का था।। पुलिस को फुटेज में एक काले रंग की क्रेटा दिखी थी। जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की। देश भर में काले रंग की 22 हजार क्रेटा कार हैं। इनमें से दिल्ली एनसीआर में ही कुल 2667 क्रेटा कार हैं।पुलिस को शुक्रवार को एक कैमरे फुटेज मिली, जिससे पता चला कि कार दिल्ली में पंजीकृत है और उसका आखिरी नंबर छह है। दिल्ली में पंजीकृत क्रेटा की 22 कार ऐसी थीं जिनका आखिरी नंबर छह था।

ऐसे खुला हिट एंड रन का केस

अब इस आधार पर पुलिस ने तीन कारों के मालिकों का पता ढूंढ़ा जो पटेल नगर के आसपास रहते हैं। दो कार तो घर पर थीं, लेकिन पटेल नगर निवासी अंकित की कार वर्कशॉप में थी। पुलिस पूछताछ में पहले तो अंकित घटना में शामिल होने से साफ इंकार करता रहा। लेकिन, हादसे वाली सुबह उसकी मोबाइल लोकेशन उसी रुट पर दिखाई दी थी, जहां से काले रंग की क्रेटा कार गुजरी थी। आगे जारी पूछताछ में अंकित गुलाटी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। उसने पुलिस को बताया कि 29 जून को वह अपने दोस्त राजेंद्र नागर के साथ नेहरू प्लेस स्थित होटल में पार्टी करने गया था। इस पार्टी में उसने जमकर शराब पी। फिर वे चाणक्यपुरी स्थित एक होटल में गए और वहां भी उसने जमकर शराब पी।

वर्कशॉप में मिली कार

वर्कशॉप में मिली कार

इसके बाद 30 जून की सुबह वह करीब सवा पांच बजे द पार्क होटल जा रहा था। तभी मोबाइल पर वीडियो देखते समय उसने स्कूटी सवार को कुचल दिया। हादसे के बाद भी वह रुका नहीं और वहां से कार समेत फरार हो गया था। पुलिस ने अंकित के मोबाइल की जांच की तो मालूम हुआ कि घटना के बाद अंकित ने अपनी दुर्घटनाग्रस्त कार की फोटो वर्कशॉप में काम करने वाले दोस्तों को व्हाट्सएप के जरिए भेजी। उसने बताया कि कार की ट्रक से टक्कर हो गई है और अगले दिन दोस्त की वर्कशॉप पर कार भेज दी।

Comments
English summary
radio station senior employee Ankit Gulati was arrested for an alleged hit and run case
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X