क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

फिर से सुर्खियों में राधे मां, पहुंचीं स्वर्ण मंदिर, दान किए 20 लाख के बर्तन

Google Oneindia News

Recommended Video

Radhe Maa donates crockery worth Rs 20 lakh to Golden Temple | वनइंडिया हिंदी

अमृतसर। एक बार फिर से खुद को दुर्गा मां का अवतार बताने वाली विवादित गॉड मदर राधे मां चर्चा में हैं, वजह इस बार कोई आरोप नहीं है, बल्कि उनकी ओर से किया गया एक महान दान है, जो कि उन्होंने स्वर्ण मंदिर में किया है। दरअसल राधे मां 24 मार्च को अमृतसर के गोल्डन टेम्पल पहुंची थी, जहां उन्होंने लंगर सेवा के लिए करीब 20 लाख रुपये कीमत के बर्तन दान किए हैं, जिसके बाद वो सुर्खियों में आ गई हैं।

राधे मां पहुंचीं स्वर्ण मंदिर, दान किए 20 लाख के बर्तन

राधे मां पहुंचीं स्वर्ण मंदिर, दान किए 20 लाख के बर्तन

इस बारे में जब मीडिया ने उनसे सवाल किया तो उन्होंने कहा कि वो कौन होती है किसी को देने वाली, उन्होंने वो ही चीजें दान कीं, जो कि उनके गुरुदेव ने उन्हें दिया है, मैं तो बस एक सेविका हूं। आपको बता दें कि प्राप्त जानकारी के मुताबिक राधे मां ने स्वर्ण मंदिर की लंगर सेवा के लिए 12,000 थालियां, 10,000 ग्लास और 10,000 चम्मच दान किए हैं। राधे मां ने कहा कि अब भक्तजन नए बर्तनों में खाना खा सकेंगे, इसके लिए मैं खुश हूं।

राधे मां पर लगा सनसनीखेज आरोप

राधे मां पर लगा सनसनीखेज आरोप

आपको बता दें कि अपने आप को धर्मगुरु कहने वाली राधे मां साल 2015 में विवादों में तब आईं जब उनके ऊपर एक मॉडल ने धर्म की आड़ में सेक्स रैकेट चलाने का आरोप लगाया। उसने कहा था कि मां ने उसके घरवालों को दहेज के लिए भड़काया है। जिसके चलते उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया है।

कौन हैं राधे मां?

कौन हैं राधे मां?

राधे मां का जन्म पंजाब के दोरांगला गांव में हुआ था। उनका असली नाम सुखविंदर कौर है। बताया जाता है कि 17 साल की उम्र में उनकी शादी मोहन सिंह से हुई थी लेकिन शादी के चार साल बाद उन्हें और उनके दो बच्चों को पति छोड़कर भाग गया। वो शुरु से ही प्रभु लीला में व्यस्त रहती थीं, उन्हें पूजा-पाठ का काफी शौक था इसलिए जब पति की ओर से उन्हें आघात लगा तो उन्होंने गुरु मां बनने का फैसला किया, ऐसा उनके सेवादार कहते हैं।

मुंह बंद कर बस मुस्कुराते रहना उनका सिग्नेचर स्टाइल

मुंह बंद कर बस मुस्कुराते रहना उनका सिग्नेचर स्टाइल

मुंह बंद कर बस मुस्कुराते रहना उनका सिग्नेचर स्टाइल है। वो लाल रंग के वस्त्र पहनती हैं और उनके हाथ में एक त्रिशूल हमेशा रहता है, ऐसा कहा जाता है कि वो इसी के जरिए मां दुर्गा से साक्षात्कार करती हैं।

लगातार आरोपों के घेरे में राधे मां

लगातार आरोपों के घेरे में राधे मां

राधे मां की वेबसाइट पर उनसे संपर्क करने के लिए जिन दो लोगों के नाम हैं उनमें छोटी मां के अलावा टल्ली बाबा है। टल्ली बाबा ही राधे मां से मिलने की इच्छा रखने वाले भक्तों को नापते तोलते हैं। वैसे आपको बता दें कि साल 2015 में मॉडल के आरोप लगाने के बाद राधे मां लगातार आरोपों के घेरे में हैं, उन पर जिस्मफरोशी, अश्लील हरकतें करना जैसे कई संगीन आरोप लगे हैं।

यह भी पढ़ें: गूगल ने डूडल बनाकर 'चिपको आंदोलन' की सफलता का मनाया जश्नयह भी पढ़ें: गूगल ने डूडल बनाकर 'चिपको आंदोलन' की सफलता का मनाया जश्न

Comments
English summary
The self-proclaimed Godwoman Radhe Maa, often in news for courting controversies one after the other today donated crockery worth Rs 20 lakh in Amritsar's Golden Temple.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X