क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

राबड़ी देवी ने बहू ऐश्वर्या का सामान लौटाया, गाड़ी पहुंची थाने

Google Oneindia News

नई दिल्ली। बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप और उनकी बीवी ऐश्ववर्या के बीच नई कलह सामने आई है। तेजप्रताप की मां राबड़ी देवी ने ऐश्ववर्या के दहेज में मिला सामान एक गाड़ी में भरकर उनके घर भेज दिया। सामान जब ऐश्ववर्या के पिता चंद्रिका राय के घर पहुंची तो उन्होंने सामान को लेने से इनकार कर दिया और गाड़ी को थाने ले आए। जिसके बाद थाने में ही सामान को रखा गया है।

राबड़ी देवी ने ऐश्ववर्या का सामान भिजवाया

राबड़ी देवी ने ऐश्ववर्या का सामान भिजवाया

शनिवार को राबड़ी देवी ने ऐश्ववर्या का सामान भिजवाया था। सामान चंद्रिका राय के घर पहुंचा तो उन्होंने कहा कि वो सामान नहीं लेंगे। काफी समय तक गहमागहमी चलती रही। शनिवार की रात चंद्रिका राय के समर्थकों ने गाड़ी से सामान लाने वाले ड्राइवर के साथ कथित तौर पर बदसलूकी की जिसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा।

शास्त्रीनगर थाने में सामान

शास्त्रीनगर थाने में सामान

काफी देर तक गहमागहमी के बाद सामान को शास्त्रीनगर थाना लाया गया। सामान थाने में ही रखा है। वहीं राष्ट्रीय जनता दल की नेता आभा लता का कहना है कि सारा सामान ऐश्वर्या ने खुद मंगवाया था। जब सामान पहुंचाया गया तो ये नई बातें की जा रही हैं।

बहू से विवाद के बीच राबड़ी का नीतीश पर हमला, भोंपू लेकर भ्रष्टाचारिक प्रदूषण फैला रहेबहू से विवाद के बीच राबड़ी का नीतीश पर हमला, भोंपू लेकर भ्रष्टाचारिक प्रदूषण फैला रहे

तलाक का मामला लंबित

तलाक का मामला लंबित

तेजस्वी यादव और ऐश्वर्या के बीच शादी के कुछ महीने बाद ही खटपट हो गई थी। तलाक का केस कोर्ट में चल रहा है। इसी महीने ऐश्वर्या ने अपनी सास राबड़ी देवी, ननद मीसा भारती और पति तेज प्रताप पर प्रताड़ित करने तथा मारपीट करने के आरोप लगाते हुए एफआईआर भी दर्ज कराई है। ऐश्वर्या ने महिला थाने में दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि रात को राबड़ी देवी के पर उनके साथ मारपीट की गई और उन्हें घसीटकर घर से बाहर निकाल दिया गया।

Comments
English summary
rabari devi tej ptarap yadav aishwarya rai belongings in police station
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X