क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दूरदर्शन पर आते ही छा गई रामायण, रि-लॉन्‍च होने के बाद 17 करोड़ दर्शकों के साथ बनाया नया रिकॉर्ड

Google Oneindia News

मुंबई। तीन दशक से भी ज्‍यादा पुराने शो रामायण ने दोबारा छोटे पर्दे पर आते ही फिर से अपना सिक्‍का जमा लिया है। हिंदू धर्म पर आधारित इस शो ने सबसे ज्‍यादा दर्शक हासिल कर अपने नाम एक नया रिकॉर्ड दर्ज करा लिया है। लॉकडाउन के दौरान पिछले शनिवार यानी 28 मार्च को दोबारा लॉन्‍च हुए इस धारावाहिक के पहले चार शो को ही 170 मिलियन यानी 17 करोड़ दर्शक हासिल हुए हैं। यह जानकारी ब्रॉडकास्‍ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (बार्क) की तरफ से दी गई है।

<strong>यह भी पढ़े- पीएम मोदी बोले पांच अप्रैल को 9 मिनट के लिए लाइट स्विच ऑफ करें</strong>यह भी पढ़े- पीएम मोदी बोले पांच अप्रैल को 9 मिनट के लिए लाइट स्विच ऑफ करें

साल 1987 को पहली बार टेलीकास्‍ट

साल 1987 को पहली बार टेलीकास्‍ट

धार्मिक शो रामायण पहली बार 25 जनवरी 1987 को दूरदर्शन पर टेलीकास्‍ट हुआ था। इसका आखिरी एपिसोड जुलाई 1988 को टेलीकास्‍ट हुआ था। यानी शो करीब 33 साल पुराना है मगर आज तक इसने दर्शकों को अपने मोहपाश में बांध रखा है। भगवान श्रीराम के जीवन को दर्शाने वाले इस शो को रामानंद सागर प्रोडक्‍शन की तरफ से बनाया गया था। पिछले एक हफ्ते से यह हिंदी मनोरंजन के क्षेत्र में नंबर वन बना हुआ है। शो को कोरोना वायरस के दौरान देशभर में लगाए गए लॉकडाउन के दौरान दोबारा राष्‍ट्रीय चैनल दूरदर्शन पर लॉन्‍च किया गया था। सरकारी तंत्र की तरफ से लॉन्चिंग से पहले शो के बारे में जानकारी देने में कोई कसर नहीं छोड़ी गई थी।

28 मार्च को रि-लॉन्‍च

शनिवार की सुबह इस शो को पहली बार लॉन्‍च किया गया। पहले दिन 34 मिलियन यानी 3.4 करोड़ लोगों ने इसे देखा था और यह टीआरपी का करीब 3.4 प्रतिशत था। जबकि इसी शाम जो एपिसोड टेलीकास्‍ट हुआ उसे 45 मिलियन यानी 4.5 करोड़ लोगों की तरफ से देखा गया था। यह कुल टीआरपी का करीब 5.2 प्रतिशत है। प्रसार भारती के सीईओ शशि शेखर ने भी ट्विटर के जरिए इस बात की जानकारी लोगों को दी। उन्होंने बताया, 'मुझे यह बताते हुए काफी खुशी हो रही है कि दूरदर्शन पर प्रसारित हो रहा शो 'रामायण' 2015 से अब तक का सबसे अधिक टीआरपी जनरेट करने वाला हिंदी जनरल एंटरटेनमेंट शो बन गया है।'

बार्क ने कहा नंबर हैरान करने वाले

बार्क ने कहा नंबर हैरान करने वाले

उन्होंने यह बात बार्क के हवाले से अपने ट्विटर हैंडल पर लिखी। वहीं, बार्क के चीफ एग्जिक्‍यूटिव सुनील लुल्‍ला की तरफ से बताया गया है कि दर्शकों की जो संख्‍या आई है वह वाकई हैरान करने वाली है। उन्‍होंने प्रसार भारती के इसे दोबारा टेलीकास्‍ट करने के फैसले को एक बेहतरीन फैसला भी करार दिया। उन्‍होंने कहा कि आने वाले दिनों में एडवरटाइजर्स सीरीज के लिए ज्‍यादा से ज्‍यादा विज्ञापन देने के लिए आगे आने वाले हैं। उन्‍होंने बताया कि अभी अगले कुछ और दिनों तक शो दूरदर्शन पर प्रसारित होगा।

महाभारत और कुछ और शो टीवी पर लौटे

महाभारत और कुछ और शो टीवी पर लौटे

रामायण के अलावा दूरदर्शन पर महाभारत को भी दोबारा प्रसारित किया जा रहा है। इसके अलावा कुछ और शो जैसे सर्कस, शक्तिमान, बुनियाद, श्रीमान श्रीमती और देख भाई देख भी दूरदर्शन पर लौट आए हैं। आपको बता दें कि 19 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से देशव्‍यापी लॉकडाउन का ऐलान किया गया था। यह लॉकडाउन तीन हफ्ते का है और 14 अप्रैल तक चलेगा।

Comments
English summary
Three decades old show Ramayana breaks all the records as its four shows get 17 crores audience.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X