क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

यूपी के इन जिलों में EVM को लेकर हंगामा, विपक्ष के आरोपों पर चुनाव आयोग ने दिया ये जवाब

Google Oneindia News

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2019) में वोटों की गिनती से ठीक पहले ईवीएम मशीनों (EVM) की सुरक्षा पर राजनीतिक दलों ने सवाल उठाए हैं। उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों के साथ छेड़छाड़ के आरोप लगे, जिसके बाद स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया और विरोध प्रदर्शन किया। वहीं, ईवीएम की सुरक्षा पर उठ रहे सवालों के बीच चुनाव आयोग का बयान आया है।

चुनाव आयोग ने खारिज किए सारे आरोप

चुनाव आयोग ने खारिज किए सारे आरोप

चुनाव आयोग ने तमाम आरोपों को खारिज किया है और कहा कि ईवीएम पूरी तरह सेफ हैं। चुनाव आयोग ने कहा, 'सभी मामलों में, राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों के सामने EVM और VVPAT को ठीक से सील किया गया और वीडियोग्राफी की गई। सीसीटीवी कैमरे लगाए गए, सीएपीएफ सुरक्षा में तैनात है। प्रत्याशियों को भी स्ट्रॉन्ग रूम में जाने की अनुमति दी गई है। प्रत्येक उम्मीदवारों के एक प्रतिनिधि 24 घंटे वहां मौजूद हैं। ईवीएम को लेकर तमाम आरोप बेबुनियाद हैं।'

ये भी पढ़ें: गाजीपुर में EVM बदले जाने का आरोप, स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर धरने पर बैठे BSP के अफजाल अंसारीये भी पढ़ें: गाजीपुर में EVM बदले जाने का आरोप, स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर धरने पर बैठे BSP के अफजाल अंसारी

गाजीपुर में गठबंधन उम्मीदवार ने लगाए थे आरोप

गाजीपुर में ईवीएम को लेकर लगे आरोपों पर चुनाव आयोग ने कहा कि यहां ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम पर प्रत्याशियों द्वारा निगरानी रखने से संबंधित मुद्दा था, जिसे आयोग के निर्देशों के मुताबिक सुलझा लिया गया है। जबकि चंदौली के मामले पर आयोग ने कहा कि कुछ लोगों ने आरोप लगाया था लेकिन ईवीएम पूरी तरह सुरक्षा में हैं और प्रोटोकॉल के तहत रखा हुआ है।

ये भी पढ़ें: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, तीसरे मोर्चे का सवाल ही नहींये भी पढ़ें: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, तीसरे मोर्चे का सवाल ही नहीं

डुमरियागंज को लेकर चुनाव आयोग का जवाब

डुमरियागंज मामले पर चुनाव आयोग ने कहा कि ईवीएम पूरी सुरक्षा और प्रोटोकॉल के तहत रखे गए हैं। ये सारे आरोप बेबुनियाद हैं। मामले को डीएम और एसपी ने सुलझा लिया है। इसके अलावा चुनाव आयोग ने झांसी के मामले पर भी बयान दिया। आयोग ने कहा कि राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों की मौजूदगी में ईवीएम पूरी सुरक्षा और प्रोटोकॉल के तहत रखे गए हैं, इसको लेकर कोई समस्या नहीं है। झांसी के मामले पर जिला निर्वाचन अधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने भी कहा कि कुछ पोलिंग पार्टियां देरी से पहुंची थीं। सभी ईवीएम को सुबह 7 बजे तक स्ट्रांग रूम में रख दिया गया। सीसीटीवी की निगरानी, पर्यवेक्षकों और उम्मीदवारों की मौजूदगी में स्ट्रान्ग रूम को सील कर दिया गया है।

गिनती से पहले ईवीएम बदले जाने का विपक्ष का आरोप

गिनती से पहले ईवीएम बदले जाने का विपक्ष का आरोप

बता दें कि गाजीपुर में सोमवार को ईवीएम बदले जाने का आरोप लगाते हुए महागठबंधन के प्रत्याशी अफजाल अंसारी अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए थे। चंदौली लोकसभा सीट पर रविवार को वोटिंग के बाद सोमवार को स्ट्रॉन्ग रूम में ईवीएम रखे जाने के दौरान जमकर हंगामा हुआ था। इसी प्रकार का मामला झांसी और डुमरियागंज में भी सामने आया जबकि बिहार और पंजाब में भी ईवीएम रखने के दौरान हंगामे की खबरें आईं। चुनाव आयोग ने ईवीएम बदले जाने के आरोपों को अफवाह बताते हुए खारिज कर दिया है।

Comments
English summary
Questions Raised Over Movement Of EVMs In UP and Bihar, ec terms Allegations baseless
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X