क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

स्वामी रामदेव की CORONIL दवा की लाइसेंसिंग पर उठे सवाल, दिव्य फार्मेसी को भेजा गया नोटिस

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कोरोनावायरस महामारी से संक्रमित मरीजों को महज 7 दिन में स्वस्थ करने के योग गुरु स्वामी बाबा रामदेव ने आर्युवेदिक दवा CORONIL की लाइसेंसिंग को लेकर उत्तराखंड आयुष विभाग ने सफाई दी है। उन्होंने बताया कि दिव्य फार्मेसी को कोरोना निवारक दवा के लिए लाइसेंस नहीं प्रदान किया गया है। साथ ही, यह भी साफ किया कि दिव्य फार्मेसी को सिर्फ इम्यूनिटी बूस्टर, बुखार और खांसी की दवा के लिए लाइसेंस दिया गया है।

Recommended Video

Patanjali Corona Medicine को लेकर मिला नोटिस, बढ़ी बाबा रामदेव की मुश्किलें | वनइंडिया हिंदी
ramdev

गौरतलब है मंगलवार को योगगुरू स्वामी रामदेव द्वारा दावा किया कि पतंजलि ने कोरोनावायरस को मात देने के लिए एक औषधि तैयार कर ली है और इस दवा से हफ्ते भर में कोरोनावायरस संक्रमित मरीज स्वस्थ हो जाता है और पूरे देश में हफ्ते भर में दवा उपलब्ध कराने का दावा किया था।

भारत में क्यों तेज़ी से सामने आ रहे हैं कोरोना पॉज़िटिव मामले? जानिए, 10 बड़ी वजहें?भारत में क्यों तेज़ी से सामने आ रहे हैं कोरोना पॉज़िटिव मामले? जानिए, 10 बड़ी वजहें?

ramdev

दरअसल, मीडिया में इस खबर के सामने आने के कुछ ही देर बाद आयुष मंत्रालय ने इस दावे पर सरकार का पक्ष साफ करते हुए कहा कि उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं है, जिसके बाद स्वामी रामदेव ने आयुष मंत्रालय को CORONIL किट से संबंधित लाइसेंसिंग और क्लिीनिकल ट्रायल के दस्तावेज मुहैया करने की बात कही थी।

कोरोना के इलाज के लिए पहली आयुर्वेदिक दवा कोरोनिल, रामदेव का दावा 3-15 दिन में ठीक होंगे मरीज, जानिए कीमतकोरोना के इलाज के लिए पहली आयुर्वेदिक दवा कोरोनिल, रामदेव का दावा 3-15 दिन में ठीक होंगे मरीज, जानिए कीमत

ramdev

हालांकि CORONIL किट की लाइसेंसिंग को लेकर उत्तराखंड आयुष विभाग ने पतंजलि योगपीठ की दवा के दावों को खारिज करते हुए साफ किया है कि उन्होंने कोरोना से जुड़ी किसी दवा को लाइसेंस दिव्य फार्मेसी को नहीं दिया है। दिव्य फार्मेसी को लाइसेंस प्रदान करने वाली उत्तराखंड आयुष विभाग का कहना है कि उन्होंने कोरोना से जुड़ी किसी प्रकार की दवा के लाइसेंस के लिए आवेदन नहीं किया, न ही उन्हें इस संबंध में कोई लाइसेंस दिया गया है।

 बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि का दावा, आयुर्वेद से कोरोना का इलाज संभव, खड़ा हुआ विवाद बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि का दावा, आयुर्वेद से कोरोना का इलाज संभव, खड़ा हुआ विवाद

दिव्य फार्मेसी को केवल इम्यूनिटी बूस्टर और बुखार की दवा के लिए लाइसेंस

दिव्य फार्मेसी को केवल इम्यूनिटी बूस्टर और बुखार की दवा के लिए लाइसेंस

बकौल उत्तराखंड आयुष विभाग, दिव्य फार्मेसी हरिद्वार को केवल इम्यूनिटी बूस्टर और बुखार की दवा के लिए लाइसेंस दिया गया है। उत्तराखंड से मिली इस मंजूरी में CORONIL को बुखार खांसी और इम्यूनिटी में सहायक बताया गया है और इसकी मंजूरी में कहीं भी कोरोना वायरस का कोई जिक्र तक नहीं है। मामले पर सख्ती बरतते हुए आयुष विभाग के मामले का संज्ञान लेते हुए अब दिव्य फार्मेसी को नोटिस भी जारी किया है।

दिव्य फार्मेसी का जारी किया गया लाइसेंस रद्द कर सकता है आयुष विभाग

दिव्य फार्मेसी का जारी किया गया लाइसेंस रद्द कर सकता है आयुष विभाग

उत्तराखंड आयुष विभाग का कहना है कि अगर दिव्य फार्मेसी की तरफ से नोटिस का संतोषजनक जवाब नहीं दिया जाता है तो फिर आयुष विभाग की ओर से दिव्य फार्मेसी, हरिद्वार का जारी किया गया उक्त लाइसेंस भी रद्द किया जाएगा, जो दवा बुखार, खांसी और इम्यूनिटी बूस्टर में सहायक होने के आधार पर जारी किया गया था।

कोरोना की आयुर्वेदिक दवा बताकर CORONIL को लॉन्च किया गया

कोरोना की आयुर्वेदिक दवा बताकर CORONIL को लॉन्च किया गया

योगगुरु बाबा रामदेव ने मंगलवार को कोरोना की आयुर्वेदिक दवा बताकर कोरोनिल को लॉन्च किया। उन्होंने CORONIL टेबलेट से कोरोना के मरीजों के ठीक होने का दावा किया है। बाबा रामदेव ने दावा किया कि CORONIL औषधि के सेवन से महज एक सप्ताह में कोरोना का मरीज स्वस्थ हो जाता है।

इम्युनिटी पावर बढ़ाने के लिए पतंजलि ने 'दिव्य कोरोना किट' भी बनाई है

इम्युनिटी पावर बढ़ाने के लिए पतंजलि ने 'दिव्य कोरोना किट' भी बनाई है

दिव्य फार्मेसी, हरिद्वार द्वारा निर्मित CORONIL नामक दवा के साथ इम्युनिटी पावर बढ़ाने के लिए पतंजलि ने 'दिव्य कोरोना किट' भी बनाई है, जिसमें CORONIL के अलावा श्वासारि वटी और दिव्य अणु तेल भी है। साथ ही, पतंजलि योगपीठ की ओर से यह भी दावा किया था कि हफ्ते भर में पूरे देश में CORONIL दवा उपलब्ध होगी। हालांकि अभी CORONIL की लाइसेंसिंग को लेकर भी सवाल खड़ा हो गया है।

Comments
English summary
Uttarakhand AYUSH Department has given a clarification regarding licensing of Ayurvedic medicine CORONIL by yoga guru Swami Baba Ramdev to cure patients infected with Coronavirus epidemic in just 7 days. He informed that Divya Pharmacy has not been granted license for Corona preventive medicine. Also, it was clear that Divya Pharmacy has been licensed only for immunity boosters, fever and cough medicine.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X