क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दंपति के झगड़े की वजह से हुई विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, चेन्नई में उतारना पड़ा विमान

पति आराम से विमान में सो रहा था, तभी पत्नी उसका फोन खोला उसमे उसे इस बात की जानकारी मिली कि उसके पति का किसी के साथ अफेयर है और वह उसे धोखा दे रहा है

Google Oneindia News

Recommended Video

Qatar flight was delivered to Chennai due to extra marital affair of husband । वनइंडिया हिंदी

चेन्नई। आपने अक्सर तकनीकी खराबी के चलते विमान का आपात लैंडिंग की खबर सुनी होगी, लेकिन कतर एयरवेज को अपने विमान को भारत में सिर्फ इसलिए लैंड कराना पड़ा क्योंकि पति-पत्नी में झगड़ा हो गया। दरअसल जिस वक्त पति आराम से विमान में सो रहा था, तभी पत्नी उसका फोन खोला उसमे उसे इस बात की जानकारी मिली कि उसके पति का किसी के साथ अफेयर है और वह उसे धोखा दे रहा है। जिसके बाद दोनों के बीच विमान में ही झगड़ा शुरू हो गया विवाद इतना बढ़ गया कि कतर एयरवेज को विमान को चेन्नई में लैंड कराना पड़ा, बावजूद इसके कि विमान को भारत में रुकना नहीं था।

Emergency landing of aircraft caused by couple's dispute, plane landed in Chennai

पति की उंगली से फोन खोला
ईरान के दंपति के बीच इस झगड़े की वजह से कतर एयरवेज को चेन्नई में ही लैंड कराना पड़ा। सुरक्षाकर्मियों का कहना है कि महिला नशे में थी और वह अपने बेटे के साथ विमान में सफर कर रही थी। वरिष्ठ सेक्युरिटी ऑफिसर ने बताया कि 5 नवंबर को दंपति के बीच सुबह 10 बजे आस-पास कुछ विवाद हुआ, यह घटना कतर एयरवेज की फ्लाइट क्यूआर-962 में हुआ, इन लोगों की फ्लाइट के भीतर क्रू मेंबर के साथ भी बहस हुई। सूत्र के अनुसार जब पति सो गया तो पत्नी को कुछ शक हुआ, जिसके बाद उसने अपने पति का फोन अनलॉक कर लिया, उसने अपने पति की उंगली को फोन से स्कैन करके खोल दिया, जिसके बाद उसे पता चला कि उसका पति उसके साथ धोखा कर रहा है।

चेन्नई में दंपति को उतारा गया
पति के अफेयर की जानकारी मिलने के बाद पत्नी ने विमान में भी पति से झगड़ा करना शुरू कर दिया, जब क्रू मेंबर ने बीच बचाव किया तो महिला उनसे अभद्रता करने लगी। स्थिति को देखते हुए क्रू ने विमान को लैंड कराने का फैसला लिया और महिला को उसके पति और बच्चों के साथ विमान से उतार दिया गया। विमान को चेन्नई डायवर्ट करके लैंड कराया गया और दोनो को विमान से उतार दिया गया। दंपति को छोड़ने के बाद विमान बाली के लिए रवाना हो गया।

सघन तलाशी ली गई
चेन्नई एयरपोर्ट में अधिकारियों ने दंपति को बैठाया और जबतक महिला सामान्य नहीं हुई तबतक उन्हें समझाने की कोशिश की गई, जिसके बाद उन दोनों को कुआलालंपुर भेजा गया वहां से उन्हे वापस दोहा भेज दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि परिवार को झगड़ा करने की वजह से विमान से बाहर किया गया, हालांकि सुरक्षा में कोई दिक्कत नहीं होने की वजह से उनके खिलाफ कोई एफआईआर दर्ज नहीं कराई गई। सूत्रों की मानें तो दंपति की सघन तलाशी भी ली गई क्योंकि उनके पास भारत का वीजा नहीं था।

पहले भी हो सकी है एक घटना
इस मामले में कतर एयरवेज ने बयान जारी करते हुए कहा कि हम यात्रियों की गोपनीयता के लिए किसी व्यक्ति के बारे में जानकारी नहीं दे सकते हैं। आपको बता दें कि मुंबई में कुछ दिन पहले जेट एयरवेज के विमान में फर्जी बम की अफवाह फैलाई थी ताकि वह अपना प्यार हासिल कर सके। युवक जेट की महिला कर्मचारी से प्यार करता था, इसी व्यक्ति ने पिछले वर्ष इस बात की शिकायत की थी खाने में काकरोच है, जिसकी वजह से उसकी तबियत खराब हो गई थी

इसे भी पढ़ें- जिंदा करने के लिए चर्च में लगातार 10 दिनों तक रखी गई लाश

Comments
English summary
Qatar flight was diverted to Chennai due to extra marital affair of husband. Wife created issue after seeing the mobile phone of her husband.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X