क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लोगों की सेल्फी के चक्कर में अजगर ने गंवाई जान, वन विभाग ने दिए जांच के आदेश

पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में लोगों के सेल्फी लेने के कारण एक अजगर की मौत हो गई। बीरभूम जिले में बुधवार को स्थानीय लोग एक अजगर को देखकर इतने उत्साहित हो गए कि उसकी जान ले बैठे। अजगर तो देखने के लिए काफी भीड़ इकट्ठा हो गई और उसके साथ सेल्फी लेने लग गई।

Google Oneindia News

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में लोगों के सेल्फी लेने के कारण एक अजगर की मौत हो गई। बीरभूम जिले में बुधवार को स्थानीय लोग एक अजगर को देखकर इतने उत्साहित हो गए कि उसकी जान ले बैठे। अजगर तो देखने के लिए काफी भीड़ इकट्ठा हो गई और उसके साथ सेल्फी लेने लग गई। लोगों के परेशान करने से अजगर की मौके पर ही मौत हो गई। वन विभाग ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं।

Python

पश्चिम बंगाल में मोर की मौत के बाद अब एक अजगर की भी मौत हो गई है। हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक बीरभूम जिले में लोगों की यातना से एक अजगर की मौत हो गई। कोलकाता से 218 किलोमीटर दूर बीरभूम जिले के कंकरतला के बबुजियोर गांव में स्थानीय लोगों को हिंग्लू नदी से एक अजगर मिला था। नदी से अजगर मिलने की खबर जैसे ही गांववालों में फैली, सभी उसे देखने के लिए नदी पर आ पहुंचे। लोग अजगर को देखकर काफी उत्साहित हो गए और उसके साथ तस्वीरें खिंचवाने लगे।

ये भी पढ़ें: बस्ते में किताबों के बीच छिपा बैठा था खतरनाक कोबरा, क्लास में मचा हड़कंप

वहीं वन विभाग के मुताबिक कई लोगों ने अजगर को डंडी से परेशान भी किया। लोग अजगर में बार-बार डंडी से छू रहे थे। कई लोगों ने तो फोटो खिंचवाने के लिए अजगर को अपने गले में भी लपेट लिया। इन सबसे अजगर काफी कमजोर पड़ गया और वो अपना बचाव नहीं कर पाया। इससे गांववाले को उसे परेशान करने का और मौका मिल गया। कुछ ही देर बाद अजगर की मौत हो गई। विभागीय वन अधिकारी हरि कृष्णन ने बताया कि अजगर को रेस्कयू करने के लिए वन विभाग का स्टाफ मौके पर पहुंचा, लेकिन उससे पहले ही अजगर की मौत हो चुकी थी।

वन विभाग ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं और उन लोगों की तलाश की जा रही है जिन्होंने अजगर को परेशान किया था। पश्चिम बंगाल में किसी पक्षी या जानवर की मौत का ये कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले जलपाईगुड़ी के धूपगुरी क्षेत्र में सेल्फी लेने के चक्कर में एक मोर को अपनी जान गंवानी पड़ी थी। वहीं पिछले साल हाथी के साथ फोटो खिंचवाने के चक्कर में एक 40 वर्षीय शख्स की जान चली गई थी। जंगली हाथी के पास फोटो खिंचवाने गए शख्स को उसने इतनी जोर की लात मारी कि शख्स ने वहीं दम तोड़ दिया था।

ये भी पढ़ें: खतरनाक Video: कोबरा सांप ने खाई एक के बाद 11 प्याज, देखिए फिर क्या हुआ

Comments
English summary
Python In West Bengal Died After Manhandled By Locals, Forest Department Orders Probe.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X