क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'Rock On' स्टार पूरब कोहली की पूरी फैमिली निकली कोरोना पॉजिटिव, जानिए कैसे जीती Covid-19 से जंग

Google Oneindia News

मुंबई। सिंगर कनिका कपूर और फिल्म निर्माता करीम मोरानी की दोनों बेटियों के कोरोना संक्रमित होने के बाद अब एक और बॉलीवुड हस्ती के संक्रमित होने की खबर आई है, 'रॉक ऑन 2' फेम एक्टर पूरब कोहली ने बताया है कि वो और उनका पूरा परिवार कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे लेकिन अब सभी लोग ठीक हैं, ये खुलासा एक्टर ने खुद सोशल मीड‍िया पर पोस्ट शेयर करके किया है, मालूम हो कि पूरब कोहली इस वक्त परिवार के साथ लंदन में हैं।

कोरोना की चपेट में आया मेरा पूरा परिवार: पूरब कोहली

कोरोना की चपेट में आया मेरा पूरा परिवार: पूरब कोहली

पूरब कोहली ने इंस्टाग्राम पर लंबी पोस्ट लिखी है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि हैलो दोस्तो, हमें रेग्युलर फ्लू के लक्षण थे, लेकिन जब डॉक्टर को दिखाया तो उन्होंने कहा कि हम कोरोना पोजिटिव हैं, ये फ्लू जैसा ही है, जिसमें साथ में ज्यादा खांसी और सांस लेने में भी तकलीफ भी होती है, सबसे पहले ये बेटी इनाया को हुआ और उसके बाद पत्नी लकी को फिर मुझे और अंत में मेरे बेटे ओसियन को, हम सभी को ही कफ, बुखार और थकान की शिकायत हुई, जब हमने टेस्ट कराया तो हम सभी को कोरोना संक्रमित पाया गया।

यह पढ़ें: कर्नाटक BJP विधायक ने कहा- -छिपे हुए जमात कार्यक्रम के लोगों को गोली मारने में कोई हर्ज नहींयह पढ़ें: कर्नाटक BJP विधायक ने कहा- -छिपे हुए जमात कार्यक्रम के लोगों को गोली मारने में कोई हर्ज नहीं

पूरब कोहली ने शेयर की अपनी स्टोरी

पूरब कोहली ने शेयर की अपनी स्टोरी

लंदन में यह सबको हो रहा है और इसे रोकना मुश्किल है लेकिन आपसे बस इसलिए शेयर करना चाहता था ताकि यह जानकर डर कम हो कि किसी को यह हुआ था और वह अब ठीक है, बुधवार को हम सब सेल्फ क्वॉरंटीन से बाहर आ चुके हैं और अब संक्रमण फैलाने वाले नहीं रहे।

पूरब कोहली ने बताए कुछ घरेलू टिप्स

इसी पोस्ट के साथ ही पूरब कोहली ने ये भी शेयर किया है कि वो और उनका परिवार दवा के साथ-साथ क्या-क्या ले रहा था, कोहली ने लिखा है कि 'हम 4 से 5 बार भाप ले रहे थे और नमक के पानी से गरारा, अदरक- शहद का मिक्स ताकि गले को आराम मिले और इससे वाकई मदद मिली, साथ ही गरम पानी की बोतल से चेस्ट की सिंकाई, गरम पानी से नहाना और आराम करना।'

'सभी लोग घर में रहें और सकारात्मक सोचे'

'सभी लोग घर में रहें और सकारात्मक सोचे'

पूरब कहते हैं कि हमें बस फ्लू था लेकिन जब डॉक्टर को इस बारे में बताया तो उऩ्होंने कहा की हम कोरोना पोजिटिव हैं. ये फ्लू जैसा ही है लेकिन कफ ज्यादा है और सांस लेने में भी तकलीफ होती है, फिलहाल वो लोग ठीक होकर घर वापस आ चुके हैं और उन्होंने लोगों से अपील की है, सभी लोग घर में रहें और अपना ख्याल रखें और सकारात्मक सोचे।

यह पढ़ें: कोराना के खिलाफ जंग में पूरा बॉलीवुड देश के साथ, कहा-जरूर 'मुस्कुराएगा इंडिया'यह पढ़ें: कोराना के खिलाफ जंग में पूरा बॉलीवुड देश के साथ, कहा-जरूर 'मुस्कुराएगा इंडिया'

Comments
English summary
Actor Purab Kohli revealed that he and his family were down with the novel coronavirus and are now on the road to recovery.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X