क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सिंगर मिस पूजा ने किया यमराज का अपमान, कोर्ट ने दिया FIR दर्ज करने का आदेश

By Ankur Kumar Srivastava
Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। पंजाब की मशहूर सिंगर मिस पूजा के फैन्‍स के लिए बुरी खबर है। मिस पूजा पर काफी गंभीर आरोप लगे हैं। दरअसल पंजाब के रुपनगर जिले की नांगल पुलिस ने गायिका के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज की है। सिंगर मिस पूजा पर आरोप है कि उन्होंने अपने एक मशहूर गाने में यमराज को नशे की हालत में दिखाकर हिंदू समुदाय की भावनाएं आहत की हैं। शिकायत एडवोकेट संदीप कौशल नाम के शख्स ने की है। आरोप हैं कि मिस पूजा ने पंजाबी गीत 'जीजू की करदा' में हिंदू देवी देवताओं का गलत चित्रण किया है। इस पर ग्रामीण कोर्ट के जज सचल बब्बर के आदेश पर नांगल पुलिस ने सिंगर मिस पूजा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। उल्‍लेखनीय है कि मिस पूजा 2013 में भाजपा में शामिल हुई थीं और इस बार उनके लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चाए भी हैं। विस्‍तार से जानिए पूरा मामला

शराब पीकर आता है पति, पत्‍नी को दिखते हैं यमराज

शराब पीकर आता है पति, पत्‍नी को दिखते हैं यमराज

मिस पूजा के एक गाने, जिसका टाइटल‘जीजू की करदा'है, उसमें दिखाया गया है एक महिला का पति शराब पीकर घर आता है और महिला को उसमें यमराज नजर आते हैं। शराब के नशे में धुत्त पति के हाथ में गदा भी दिखाया गया है। कोर्ट में की गई अपनी शिकायत में शिकायतकर्ता वकील ने कहा कि आरोपी मिस पूजा ने वीडियो की शुरुआत में स्वीकार भी किया है कि उसे अपने पति में यमराज नजर आता है।

हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने का आरोप

हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने का आरोप

शिकायत में कहा गया है कि किसी वेद, पुराण और किसी भी धार्मिक किताब में इस बात का उल्लेख नहीं है कि यमराज शराब का सेवन करते हैं। ऐसे में यमराज को शराब के नशे में धुत्त दिखाकर हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने का प्रयास किया गया है। साथ ही हिंदू धर्म का अपमान भी किया गया है। इसी शिकायत के आधार पर शिकायतकर्ता वकील सिंगर, एक्टर और वीडियो बनाने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कारवाई की मांग की है। थाना इंचार्ज सब इंस्पेक्टर सन्नी खन्ना ने बताया कि उनके पास कोर्ट के ऑर्डर नहीं पहुंचे हैं तथा ऑर्डर पहुंचते ही एफआईआर दर्ज की जाएगी। उसके बाद अदालत की ओर से जो भी कार्रवाई के निर्देश होंगे, उसका पालन किया जाएगा।

भाजपा में भी शामिल हो चुकी हैं पूजा

भाजपा में भी शामिल हो चुकी हैं पूजा

पंजाब के राजपुरा की रहने वाली पंजाबी गायिका मिस पूजा का असली नाम गुरिंदर कौर कैंथ है। वे 2013 में भाजपा में शामिल हो गई थीं। होशियारपुर से लोकसभा चुनाव लड़ने की संभावना के सवाल पर पूजा ने कहा कि अभी उनका चुनाव लड़ने का कोई इरादा नहीं है। फिर भी पार्टी जो फैसला करेगी, वह उन्हें मंजूर होगा।

इसे भी पढ़ें- बिजली का बिल भरने के लिए मां ने दो बेटियों को जिस्‍मफरोशी के धंधे में उतारा, 15 कॉलगर्ल्‍स का था पूरा रैकेटइसे भी पढ़ें- बिजली का बिल भरने के लिए मां ने दो बेटियों को जिस्‍मफरोशी के धंधे में उतारा, 15 कॉलगर्ल्‍स का था पूरा रैकेट

मिस पूजा से हवाला मामले में ईडी कर चुकी है पूछताछ

मिस पूजा से हवाला मामले में ईडी कर चुकी है पूछताछ

फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट (फेमा) के मामले में ईडी 2014 में मिस पूजा से दो बार पूछताछ कर चुका है। पूछताछ में पूजा से विदेशी दौरे के दौरान हुए शो के बारे में पूछा गया। ईडी ने विदेशी दौरे के दौरान शो के दस्तावेज मांगे थे। वह दस्तावेज देने आई थीं। 2012 और 2013 में भी मिस पूजा, दिलजीत, गिप्पी ग्रेवाल और जैजी बी को सर्वे के बाद समन जारी किए थे।

इसे भी पढ़ें- कास्‍टिंग काउच पर बोली एक्‍ट्रेस- एक बड़े डायरेक्‍टर ने अप्रोच किया था, जांघों पर हाथ फेरा और...इसे भी पढ़ें- कास्‍टिंग काउच पर बोली एक्‍ट्रेस- एक बड़े डायरेक्‍टर ने अप्रोच किया था, जांघों पर हाथ फेरा और...

Comments
English summary
The district police on Friday booked noted Punjabi singer Miss Pooja for allegedly hurting the sentiments of Hindu community by portraying Yamraj as a drunkard in one of her songs.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X