क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पंजाब के Zoo में जानवरों के ठाठ, ठंडे कूलर और बर्फ का ले रहे हैं मजा

By Ians Hindi
Google Oneindia News

चंडीगढ़। उत्तर भारत के सबसे बड़े चिड़ियाघरों में शुमार छतबीड़ के महेंद्र चौधरी जूलॉजिकल पार्क में इस चिलचिलाती गर्मी में पशु-पक्षियों के अलग ही ठाठ देखने को मिलेंगे। पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंचने से यहां उनके लिए बर्फ की सिल्लियों, कूलर और विशेष फव्वारों का इंतजाम किया गया है।

 zoological park

चिड़ियाघर के अधिकारी इसमें शेर पर नियमित रूप से ठंडे पानी की फुहारें बरसा रहे हैं। वहीं, भालुओं व हिमालयी काले भालुओं को ठंडक पहुंचाने के लिए बर्फ उपलब्ध कराई जा रही है।

हाथी और दरियाई घोड़े जैसे विशालकाय स्तनपायी पशुओं के लिए उनके बाड़ों में जलकुंड की व्यवस्था की गई है। उनके लिए विशेष रूप से फव्वारे लगाए गए हैं। चिड़ियाघर फील्ड निदेशक मनीष कुमार ने आईएएनएस को बताया, "साल के इस वक्त जब पारा चढ़ा हुआ है, तो जानवरों के खाने-पीने, साफ-सफाई और उन्हें चिलचिलाती गर्मी से बचाने के लिए विशेष ध्यान दिया जा रहा है।"

उन्होंने बताया कि पशुओं को झुलसाने वाली लू से बचाने के लिए उनके पिंजरों एवं बाड़ों को जूट की बोरियों से ढंका गया है। उन पर पानी की फुहारें बरसाई जा रही हैं। इसके अलावा उनकी सहूलियत के लिए कूलर लगाए गए हैं।

फील्ड निदेशक ने कहा, "हम उनके व्यवहार पर नियमित रूप से नजर रख रहे हैं। मांसाहारी एवं सर्वाहारी दोनों पशुओं को उच्च ग्लूकोज वाला विशेष आहार दिया जा रहा है।" हाथी, बंदर और छोटी पूंछ वाले बंदर जैसे शाकाहारी जानवरों में तरबूज, पपीता और खीरे की खपत बढ़ गई है।

गर्मी से राहत दिलाने के लिए तीतर और पक्षियों की अन्य प्रजातियों पर पानी की बौछारें की जा रही हैं। चिड़ियाघर की देखरेख करने वाले एक व्यक्ति ने कहा कि गजराज और दरियाई घोड़ों को गर्मी से बचाने के लिए उनके अहातों में कीचड़ वाले तालाब बनाए गए हैं। उन्हें रोजाना खाने के लिए 10 किलोग्राम तरबूज, ढेर सारे केले और भीगे काले चने दिए जा रहे हैं। हिमालयी भालू बर्फ की सिल्लियों पर आराम फरमाने को प्राथमिकता दे रहे हैं। उनके बाड़ों में कूलर भी लगाए गए हैं। तेंदुए और चीतों की भी विशेष खातिरदारी की जा रही है।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

Comments
English summary
With the day temperature soaring past 40 degrees Celsius, ice blocks, desert coolers, and special sprinklers keep cool the animals at the Mahendra Chaudhary Zoological Park in Punjab.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X