क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

शाहकोट में गरमाने लगा चुनावी माहौल, वोटरों को रिझाने में लगे राजनीतिक दल

Google Oneindia News

शाहकोट। 28 मई को होने जा रहे शाहकोट उप चुनाव में चुनावी महौल गरमाने लगा है व राजनैतिक दल वोटरों को रिझाने में लग गए हैं। यहां सीधा मुकाबला भले ही कांग्रेस और अकाली दल के बीच है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी भी सहयोगी बनकर अकाली दल की नैया पार लगाने के लिए पूरा जोर लगा रही है। शाहकोट चुनाव क्षेत्र में कुल 1,72,000 मतदाता है। यहां 189 बूथ बनाए हैं, जिसमें से एक बूथ को छोडक़र 188 संवेदनशील हैं। 28 मई को मतदान होगा और वोटों की गिनती और नतीजे का ऐलान 31 मई को किया जाएगा। यहां इस बार इंडियन नेशनल कांग्रेस के हरदेव सिंह लाडी शेरेवालिया, शिरोमणि अकाली दल के नायब सिंह कोहाड़, आम आदमी पार्टी के रत्न सिंह काकडक़लां, बहुजन समाज पार्टी (अम्बेदकर) के सतनाम सिंह, शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के सुलक्खण सिंह, डेमोक्रेटिक भारतीय समाज पार्टी के परमजोत, सतपाल सिंह, कश्मीर सिंह, गुरमीत सिंह, नायब सिंह, मनोहर लाल, मलकीत सिंह और राजेश कुमार आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव मैदान में हैं।

प्रचार में जुटी पार्टियां

प्रचार में जुटी पार्टियां

कांग्रेस पार्टी के प्रचार को गति देने के लिये खुद सीएम कैप्टन अमरेन्दर सिंह यहो का दौरा कर चुके हैं व पार्टी प्रत्याशी हरदेव सिंह लाडी शेरेवालिया प्रचार में डटे हैं। उनकी लगातार नुक्कड़ सभाएं हो रही हैं। चुनाव प्रचार के लिए अकाली दल ने भाजपा को 51 बूथ दिए हैं। भाजपा प्रचार में पूरी ताकत से डटी है। पार्टी ने शाहकोट में पूर्व अध्यक्ष कमल शर्मा, पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया, पूर्व सीपीएस केडी भंडारी, मोहिंदर भगत, हंस राज हंस समेत 17 नेताओं को 51 बूथों का जिम्मा सौंपा है। भाजपा बूथ स्तर पर अकाली दल को मजबूत बनाने का काम कर रही है। वहीं आम आदमी पार्टी प्रचार में अभी पीछे है।

 आम आदमी पार्टी ने भी जमाया डेरा

आम आदमी पार्टी ने भी जमाया डेरा

पार्टी की तरफ से शाहकोट से खड़े किए उम्मीदवार रत्न सिंह काकड़ कलां के लिए सांसद और पार्टी के स्टार प्रचारक भगवंत मान वोट नहीं मांगेंगे क्योंकि वह आज-कल विदेश दौरे पर हैं। इसके अलावा विधायक कंवर संधू भी विदेश गए होने के कारण शाहकोट में पार्टी के लिए चुनाव प्रचार नहीं करेंगे। उधर पार्टी के सीनियर नेता और विधायक एच.एस.फुलका ने पहले ही पार्टी की राजनीतिक सरगर्मियां से दूर रहने का फैसला किया हुआ है। विरोधी पक्ष के नेता सुखपाल खैहरा चाहे पार्टी के उम्मीदवार रत्न सिंह काकड़ कलां के नामांकन मौके शाहकोट आये थे ,लेकिन उसके बाद वह कई प्रांतीय मसलों में व्यस्त होने के कारण चुनाव प्रचार के लिए नहीं जा सके।

घर-घर जाकर प्रचार शुरू

घर-घर जाकर प्रचार शुरू

यहां फिलहाल पंजाब के सह -प्रधान डा. बलबीर सिंह पटियाला, जोन प्रधान और प्रांतीय लीडरशिप ही चुनाव प्रचार कर रहे हैं। डा. बलबीर सिंह ने बताया कि भगवंत मान और कंवर संधू विदेश गए हुए हैं, जिस कारण वह चुनाव प्रचार में शामिल नहीं हो सकेंगे। उन्होंने कहा कि विधायक श्री फुल्का दिल्ली में सिख दंगों की कानूनी लड़ाई में व्यस्त होने के कारण चुनाव प्रचार में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। बलबीर सिंह ने बताया कि पार्टी की तरफ से उम्मीदवार की हिमायत में चुनाव के अन्तिम पड़ाव में किए जा रहे रोड शो में पंजाब इकाई के इंचार्ज और दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि लीडरशिप की तरफ से घर -घर जाकर प्रचार किया जा रहा है।

<strong>ये भी पढे़ं- इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, UP में अब बगैर TET के नहीं होगा प्रमोशन</strong>ये भी पढे़ं- इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, UP में अब बगैर TET के नहीं होगा प्रमोशन

Comments
English summary
punjab Shahkot by boll election all political parties trying to attract voters
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X