क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अस्पताल से डिस्चार्ज हुए सब इंस्पेक्टर हरजीत, DGP ने खुद सौंपा बेटे की नियुक्ति का पत्र

Google Oneindia News

चंड़ीगढ़। पंजाब के सब इंस्पेक्टर हरजीत सिंह को पीजीआइ से गुरुवार को सुबह डिस्चार्ज कर दिया गया। पंजाब के डीजीपी दिनकर गुप्ता खुद एसआइ हरजीत सिंह को पीजीआइ से डिस्चार्ज करवाने के लिए पहुंचे। अब पूरी तरह से हाथों की मूवमेंट शुरू होने के बाद वीरवार को हरजीत को डिस्चार्ज कर दिया गया। इस दौरान उन्होंने हरजीत को बेटे अर्शप्रीत का नियुक्ति पत्र भी उन्हें सौंपा। पंजाब सरकार ने हरजीत सिंह के बेटे को पुलिस में बतौर कॉन्टेबल नियुक्त किया है।

Recommended Video

Lockdown: हाथ जुड़ने के बाद सब इंस्पेक्टर हरजीत सिंह को अस्पताल से मिली छुट्टी | वनइंडिया हिंदी
डीजीपी ने उन्हें उनके बेटे का पंजाब पुलिस के लिए नियुक्ति पत्र सौंपा

डीजीपी ने उन्हें उनके बेटे का पंजाब पुलिस के लिए नियुक्ति पत्र सौंपा

पटियाला में सनौर रोड पर स्थित मंडी में ड्यूटी के दौरान एसआइ हरजीत सिंह पर कुछ निहंगों ने हमला कर दिया था। इस हमले में हरजीत सिंह का निहंगों ने तलवार से एक हाथ काट दिया था। जिसके चलते उनेहें इलाज के लिए पीजीआइ में एडमिट किया गया था। पीजीआइ के डॉक्टरों की बदौलत एसआइ हरजीत सिंह का हाथ 8 घंटे चले लंबे आपरेशन के बाद पीजीआइ के डॉक्टरों ने जोड़ दिया था। हरजीत सिंह को आज पीजीआई से छुट्टी दी जा रही है। पंजाब के डीजीपी ने उन्हें उनके बेटे का पंजाब पुलिस के लिए नियुक्ति पत्र सौंपा।

डीजीपी खुद पहुंचे लेने

हरजीत सिंह के डिस्चार्ज होने की खबर मिलते ही मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट किया। इसमें उन्होंने हरजीत सिंह के डिस्चार्ज होने की जानकारी दी और पीजीआई के डॉक्टरों, नर्सों व पूरे स्टाफ का आभार जताया। उन्होंने कहा कि, डिस्चार्ज से पहले हरजीत को बेटे अर्शप्रीत का नियुक्ति पत्र भी सौंपा। पंजाब सरकार ने उनके बेटे को पंजाब पुलिस में बतौर कॉन्टेबल नियुक्त किया है। इससे पहले सरकार ने उनकी बहादुरी को देखते हुए प्रमोट कर सब इंस्पेक्टर बनाया था।

सही से काम कर रहा है हरजीत सिंह का कटा हुआ हाथ

हरजीत का इलाज कर रहे डिपार्टमेंट ऑफ प्लास्टिक सर्जरी के एडिशनल प्रो. सुनील गाबा और डॉ. जैरी ने उनकी ड्रेसिंग खोली तो हरजीत ने अपनी अंगुलियां हिलानी शुरू कर दी थीं। उनकी अंगुलियों में मूवमेंट देखकर डॉक्टर भी संतुष्ट हैं। हालांकि उन्होंने इतनी जल्दी अंगुलियों को मूव करने से रोका, लेकिन हरजीत सिंह ने बताया उन्हें ऐसा करने में जरा भी तकलीफ नहीं हो रही है। डॉक्टरों का कहना है कि अंगुलियों में ब्लड सर्कुलेशन ठीक होने की वजह से अब उनमें सेंसेशन भी आ गई है। ऑपरेशन के बाद हरजीत को तेजी से ठीक होते देखकर घरवाले भी बेहद खुश हैं।

कोरोना: मेघालय ने 11 में से 10 जिलों को 'ग्रीन जोन' घोषित किया, अंतर जिला आवाजाही की मिली इजाजतकोरोना: मेघालय ने 11 में से 10 जिलों को 'ग्रीन जोन' घोषित किया, अंतर जिला आवाजाही की मिली इजाजत

Comments
English summary
punjab police sub inspector harjit singh discharge from chandigarh pgi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X