क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पंजाब में नजर आया कश्‍मीर का अल कायदा कमांडर जाकिर मूसा, जारी हुए पोस्‍टर्स

Google Oneindia News

अमृतसर। पंजाब पुलिस ने आतंकी जाकिर मूसा के पोस्‍टर्स जारी किए हैं। मूसा को अमृतसर में देखा गया है और उसके साथ कुछ और लोग भी थे। जब मूसा को अमृतसर में देखा गया तो उससे पहले गुरदासपुर स्थित दीनानगर पुलिस स्‍टेशन ने मूसा के पोस्‍टर्स रिलीज कर दिए थे। गुरदासपुर के एसएसपी स्‍वर्णदीप सिंह की ओर से कहा गया है, 'हमारे पास मूसा के अमृतसर के आसपास होने की जानकारी है। इसलिए हमने उसके वॉन्‍टेड पोस्‍टर्स रिलीज किए हैं ताकि लोगों को इस बारे में आगाह किया जा सके।' पुलिस ने इसके साथ ही लोगों से अनुरोध किया है कि अगर उन्‍हें मूसा के बारे में कोई भी जानकारी मिले तो, वे उन्‍हें जानकारी दें।

zakir-musa.jpg

बड़ी आतंकी साजिश रच रहा है मूसा

हाल ही में इंटेलीजेंस एजेंसी की ओर से चेतावनी दी गई थी कि पंजाब में जैश-ए-मोहम्‍मद के आतंकी मौजूद हैं। नवंबर माह की शुरुआत में एजेंसियों की ओर से चेतावनी दी गई थी कि अल-कायदा का कमांडर जाकिर मूसा कश्‍मीर घाटी में आतंकी हमलों की साजिश रच रहा है। मूसा इन आतंकी हमलों को अंजाम देने के लिए हिजबुल मुजाहिद्दीन के आतंकियों के साथ संपर्क किया है। ये वे आतंकी हैं जो जम्‍मू कश्‍मीर के पुलवामा में छिपे हुए हैं। इंटेलीजेंस एजेंसियों की रिपोर्ट में कहा गया है कि मूसा और हिजबुल आतंकी की मुलाकात पुलवामा में 26 अक्‍टूबर को हुई थी। इसी मुलाकात में घाटी में एक के बाद एक आतंकी हमलों की साजिश रची गई है।

वहीं पंजाब पुलिस की ओर से गुरुवार को राज्‍य में हाई अलर्ट जारी किया गया। पुलिस को सूचना मिली थी कि राज्‍य में कम से कम आधा दर्जन आतंकी मौजूद हैं जो कि पाकिस्‍तान के आतंकी संगठन जैश से ताल्‍लुक रखते हैं। रिपोर्ट में यह भी कहा गया था कि ये आतंकी राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली की ओर बढ़ रहे हैं। रिपोर्ट में इस बात की ओर इशारा किया गया था कि आतंकी पंजाब के फिरोजपुर स्थित इंटरनेशनल बॉर्डर को पार करके देश में दाखिल हुए हैं।

Comments
English summary
Punjab police have released posters of terrorist Zakir Musa Punjab on high alert .
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X