क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मछलियों का ऑपरेशन कर पेट में छुपाया मोटा माल, युंगाडा से पहुंची पंजाब

By Rizwan
Google Oneindia News

नई दिल्ली। ड्रग तस्करी को लेकर पुलिस की चौकस निगाहों से बचने के लिए शातिर अपराधी नए-नए तरीके खोजते रहते हैं। कई बार वो कामयाब भी हो जाते हैं और कई बार पकड़े जाते हैं। पंजाब के लुधियाना में ड्रग्स की तस्करी का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर आप भी चौंक जाएंगे। पुलिस ने लुधियाना में एक ऐसी विदेशी महिला को गिरफ्तार किया है, जिसने ड्रग तस्करी करने के लिए जो तरीका अपनाया, उसे देखकर पुलिस को भी अपनी आंखों पर यकीन नहीं हुआ।

 पंजाब में बेचने को लाई गई थी ड्रग्स

पंजाब में बेचने को लाई गई थी ड्रग्स

मंगलवार को लुधियाना पुलिस को सूचना मिली कि एक विदेशी महिला पंजाब के अलग-अलग हिस्सों में सप्लाई करने के लिए ड्रग्स की एक बड़ी खेप लेकर आ रही है। पुलिस को यह भी पता चला कि इस ड्रग तस्करी के तार पंजाब की नाबा जेल से जुड़े हुए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने अपना जाल बिछा दिया। महिला को पकड़ने के लिए पुलिस ने जगरांव-मोगा नेशनल हाईवे पर नाकेबंदी कर दी।

 मछलियों के पेट में डेढ़ किलो हेरोइन

मछलियों के पेट में डेढ़ किलो हेरोइन

पुलिस के मुताबिक युगांडा की रहने वाली रोस्टे नमुतेबी नामक महिला ड्रग्स की खेप लेकर टैक्सी से जगरांव पहुंची। यहां से इस महिला ने बस पकड़ी और कुछ दूर जाकर बस में बैठ गई फिर कुछ भूल जाने की बात कहकर उतर गई और किसी के इंतजार में टहलने लगी। यहीं से पुल‍िस ने उसे ह‍िरासत में लेकर तलाशी ली तो वो इसका विरोध करने लगी। पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास से छह मछलियां मिलीं। ये सभी मछलियां मरी हुई थीं, पुलिस ने शक के आधार पर मछल‍ियों का पेट चीरकर देखा तो इनके पेट में 50-50 ग्राम के 30 कैप्सूल फिट किए हुए थे। छह मछलियों के पेट में करीब 1.5 किलो हेरोइन रखी हुई थी।

ड्रग्स तस्करी के इसस तरीके को देख पुल‍िस भी हैरान

ड्रग्स तस्करी के इसस तरीके को देख पुल‍िस भी हैरान

जब शक के आधार पर पुलिस ने मछलियों को काटा तो उनके पेट के भीतर ड्रग्स की तस्करी देख हैरान रह गए। पुल‍िस इसे अपनी तरह का पहला मामला बता रही है। पूछताछ में मह‍िला ने बताया क‍ि वह इस हेरोइन की सप्लाई मोगा के गांव दौलावाल में करने वाली थी। पुल‍िस रोस्टे नमुतेबी को 5 द‍िन की र‍िमांड पर लेकर उससे इस पूरे नेटवर्क के बारे में पूछताछ कर रही है। पुलिस को इसके पीछे किसी बड़े रैकेट के होने का शक है।

#Siddhivinayak: कड़ी सुरक्षा के बीच दीपिका पादुकोण ने टेका मंदिर में माथा

Comments
English summary
Punjab police arrest yuganda woman drug smuggler hiding heroin in fish stomach
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X