क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पंजाब में रेलवे ट्रैक पर बैठे किसान, 17 गाडियां प्रभावित, 6 रद्द

Google Oneindia News

चंडीगढ़। पंजाब में किसानों ने अपनी मांगों को लेकर सोमवार दोपहर अमृतसर-जालंधर रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया। किसानों के धरने से 17 रेलगाडिय़ां प्रभावित हुई हैं। रेलवे द्वारा 6 गाडियों को रद्द किया गया है जबकि,16 रेलगाडियों को बदले रूट से चलाया गया। किसानों को धरने से उठाने के लिए अफसर उनसे बातचीत कर रहे हैं, लेकिन अभी गतिरोध बरकरार है। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात है।

Punjab Farmers Protesting in Amritsar Block Railway Tracks, many Trains Cancelled and Diverted

प्रदर्शनकारी किसानों का कहना है कि आए दिन किसान कर्ज से तंग आकर आत्महत्या कर रहे हैं। दो साल में प्रदेशभर में 900 से अधिक किसानों ने आत्महत्या की है। केंद्र सरकार भी डॉ. स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू नहीं कर रही है। इनकी मांग है कि प्रदेश सरकार किसानों की फसलों को लावारिस जानवरों और जंगली जानवरों से हो रहे नुकसान से निजात दिलाए।

उधर तरनतारन में अपनी मांगों को लेकर जेल भरो आंदोलन के तहत एक मार्च से डीसी कार्यालय का घेराव कर रहे किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के अध्यक्ष सतनाम सिंह पन्नू ने कहा कि अब अमृतसर-दिल्ली रेल मार्ग उतनी देर तक बंद रहेगा जब तक सरकार मांगें नहीं मानती। इसके बाद किसानों ने गांव देवीदासपुरा स्थित रेलवे ट्रैक पर धरना शुरू कर दिया।

डायवर्ट की गई गाड़ियां-

फिरोजपुर मंडल के अनुसार किसानों ने अमृतसर-जालंधर रेलवे सेक्शन पर मानावाला के नजदीक सी-35 फाटक के पास रेलवे ट्रैक को जाम किया। इसके चलते ट्रेन नंबर 18101 और 02 जम्मूतवी-टाटा नगर को पठानकोट से मुकेरियां के रास्ते जालंधर तक पहुंचाया गया। दिल्ली से चलकर पठानकोट जाने वाली ट्रेन नंबर 22429 को जालंधर सिटी की बजाय जालंधर कैंट से मुकेरियां के रास्ते भेजा गया। इसी तरह 12422 अमृतसर-नांदेड़, 18238 अमृतसर-बिलासपुर, 12030 अमृतसर-नई दिल्ली, 13006 अमृतसर-हावड़ा, 11057 छत्रपति शिवाजी टर्मिनल-अमृतसर और 12137 सियालदाह-अमृतसर को ब्यास से तरनतारन के रास्ते अमृतसर व अमृतसर से वापस भेजा गया।

रद्द की गई ट्रेनें-

वहीं अमृतसर से नई दिल्ली जाने वाली ट्रेन नंबर 14505, अमृतसर से चंडीगढ़ जाने वाली ट्रेन नंबर 12412 और चंडीगढ़ से अमृतसर आने वाली ट्रेन नंबर 12241, अमृतसर से हिसार जाने वाली ट्रेन 54602, लुधियाना-अंबाला पैसेंजर ट्रेन नंबर 64524, अमृतसर-नंगल डैम, अमृतसर-चंडीगढ़, चंडीगढ़-अमृतसर, अमृतसर-होशियारपुर व लुधियाना-अंबाला पैसेंजर को रद्द किया गया है।

एयर इंडिया: हर फ्लाइट में घोषणा के बाद केबिन क्रू को बोलना होगा 'जय हिंद'एयर इंडिया: हर फ्लाइट में घोषणा के बाद केबिन क्रू को बोलना होगा 'जय हिंद'

Comments
English summary
Punjab Farmers Protesting in Amritsar Block Railway Tracks, many Trains Cancelled and Diverted
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X