क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

1 जून से 10 दिन की हड़ताल पर जाएंगे किसान, सब्जी और दूध की सप्लाई हो सकती है बाधित

Google Oneindia News

नई दिल्ली। केंद्र सरकार के खिलाफ अपनी मांगों को लेकर पंजाब के किसानों ने शुक्रवार से प्रदर्शन का ऐलान किया है, ऐसे में पंजाब के कई हिस्सों में रोजमर्रा की चीजों की सप्लाई में बाधा के चलते लोगों को मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है। तमाम किसान संगठनों ने अपनी मांगों को लेकर मोदी सरकार के खिलाफ दस दिन तक प्रदर्शन करने का ऐलान किया है, यह प्रदर्शन देशभर में हड़ताल का एक हिस्सा। हालांकि इस हड़ताल में दूध के व्यापारियों ने हिस्सा लेने से इनकार कर दिया है और इन लोगों ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है क्योंकि इन्हें बंद के दौरान दूध सप्लाई के दौरान हिंसा का डर है।

गांव में खरीद सकते हैं सब्जी

गांव में खरीद सकते हैं सब्जी

भारतीय किसान यूनियन ने पहले ही पंजाब के कई शहरों में अगले 10 दिनों तक सब्जी और दूथ की सप्लाई को बंद करने का ऐलान कर दिया है। भाकियू के सदस्य बूटा सिंह का कहना है कि शहरों में किसी भी तरह की कोई सप्लाई नहीं होगी, अगर कोई भी सब्जी और दूध खरीदना चाहता है तो गांव में उसका स्वागत है। उन्होंने कहा कि कई किसान और दुग्ध व्यापारी संगठन इस हड़ताल में हिस्सा ले रहे हैं। जहां तक दूध की बात है डेयरी चालक अगले 10 दिन तक दूध को घी में बदल सकते हैं।

हमारी मांग जायज

हमारी मांग जायज

भाकियू के एक और अन्य नेता का कहना है कि हमारा हर किसी पर अपने बंद को थोपने की कोई योजना नहीं है, जो लोग इसमे खुद से शामिल होना चाहते हैं वह इसमे शामिल हो सकते हैं। कुछ जगहों पर किसानों ने अपने सामान को खुद से काउंटर लगाकर बेचने का फैसला लिया है, ये किसान हाइवे के निकट सड़क पर अपने सामान की बिक्री करेंगे। भटिंडा स्थित सोशल एक्टिविस्ट हरमिलाप सिंह ग्रेवाल का कहना है कि शहर के लोगों को कुछ मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन किसानों की मांग जायज है, हम किसी को परेशान नहीं करना चाहते हैं, बल्कि शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांगों को मनवाना चाहते हैं।

1-10 जून तक हड़ताल

1-10 जून तक हड़ताल

देशभर में किसान यूनियन सब्जियों की सप्लाई को स्थगित कर दिया है, यह बंदी 1 जून से 10 जून तक लागू रहेगी। किसान अपने कर्ज को माफ करने की मांग कर रहे हैं, साथ ही वह लागत से 50 फीसदी अधिक मूल्य दिए जाने की मांग कर रहे हैं। कुछ जगहों पर किसानों और दुग्ध विक्रेताओं ने पहले ही इस हड़ताल से खुद को अलग कर लिया है। मिल्कमैन यूनियन के अध्यक्ष मुख्तियार सिंह ने कहा कि प्रदर्शन कर रहे किसान हमारे लिए मुश्किल खड़ी कर सकते हैं।

इस लिंक पर क्लिक कर पढ़ें उपचुनाव परिणाम के ताजा तरीन अपडेट्स

Comments
English summary
Punjab farmers to go on 10 day strike supply of milk and vegetable may hit.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X