क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पंजाब: कोरोना के चलते इन शहरों में सख्त हुए प्रतिबंध, आज रात से बदल जाएंगे ये नियम

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए पंजाब सरकार ने राज्य में कई अतरिक्त प्रतिबंध लगाने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने संकेत दिए हैं कि अगर पंजाब में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम नहीं हुई तो राज्य में फिर से लॉकडाउन लगाया जा सकता है। फिलहाल के लिए कैप्टन अमरिंदर सरकार ने अगले आदेशों तक 18 अगस्त से जालंधर, लुधियाना और पटियाला में अतिरिक्त प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है। बता दें कि सीएम अमरिंदर सिंह ने आज (18 अगस्त) कोरोना वायरस पर एक समीक्षा बैठक की जिसमें कई अहम फैसले लिए गए।

रेस्टोरेंट, होटल इस समय हो जाएंगे बंद

रेस्टोरेंट, होटल इस समय हो जाएंगे बंद

पंजाब सूचना और जनसंपर्क विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक यह प्रतिबंध 18 अगस्त की रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक गैर-आवश्यक गतिविधियों के लिए व्यक्तियों की आवाजाही पर लगाया जाएगा। इस दौरान रेस्टोरेंट, होटल और अन्य हॉस्पिटैलिटी यूनिट रात 8.30 बजे तक खुलीं रहेंगी। दुकानें और शॉपिंग मॉल रात 8 बजे तक खुले रहेंगे। शॉपिंग मॉल के अंदर बने रेस्टोरेंट, होटल और शराब की दुकानें रात 8:30 बजे तक खुलीं रहेंगी।

55,079 नए मरीज सामने आए

55,079 नए मरीज सामने आए

गौरतलब है कि मंगलवार को पंजाब में 1492 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं, जबकि पिछले 24 घंटे में 51 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही पंजाब में कुल कोरोना मामलों की संख्या बढ़कर 32695 पर पहुंच गई है वहीं, अब तक 862 मरीजों की हो चुकी है। बता दें कि देश में कोरोना वायरस का संकट लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 55,079 नए मरीज सामने आए हैं और 876 लोगों की मौतें हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अबतक 27,02,743 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, इनमें से 51,797 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 6,73,166 एक्टिव केस हैं और 19,77,780 लोग ठीक हुए हैं।

कहां कितने मामले?

कहां कितने मामले?

मध्य प्रदेश में 930 नए मामले दर्ज किए गए हैं। कुल मामलों की संख्या 46,385 हो गई है जिसमें 10,232 सक्रिय मामले और 35,025 डिस्चार्ज मामले शामिल हैं। मिजोरम में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 815 है, जिसमें 372 ठीक हो चुके मामले और 443 सक्रिय मामले शामिल हैं। गोवा में एक दिन में 355 नए मामले दर्ज किए गए हैं, राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 11,994 हो गई है, जिनमें 3,825 सक्रिय मामले, 8,058 रिकवर मामले और 111 मौतें शामिल हैं। हिमाचल प्रदेश में पॉजिटिव मामलों की संख्या 4,174 है, जिसमें 1,281 सक्रिय मामले, 2,834 रिकवरी और 17 मौतें शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: सुशांत की भांजी मल्लिका का छलका दर्द, कहा- हम नहीं जानते कि कौन है संदीप सिंह...यह भी पढ़ें: सुशांत की भांजी मल्लिका का छलका दर्द, कहा- हम नहीं जानते कि कौन है संदीप सिंह...

Comments
English summary
Punjab Due to coronavirus strict restrictions in these cities, know what will be the new rules from the night of August 18
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X