अमित शाह से मिले पंजाब सीएम मान, राष्ट्रीय सुरक्षा समेत कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा
नई दिल्ली, 19 मई: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गुरुवार को दिल्ली पहुंचकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की है। इस बैठक में दोनों नेताओं के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा, विकास और बॉर्डर से जुड़े मामलों समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक के बाद मान ने बताया कि केंद्रीय गृहमंत्री ने उनको राष्ट्रीय सुरक्षा के मामलों पर पूरा सहयोग देने का भरोसा दिलाया है।

भगवंत मान ने कहा, आज मैंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और सीमा प्रबंधन सेवाओं को बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा और प्रौद्योगिकी बुनियादी ढांचे के मुद्दों सहित कई मामलों पर चर्चा की। कानून व्यवस्था को लेकर पटियाला में जो घटना हुई, उस पर विस्तार से बात हुई। पार्टी से ऊपर उठकर राष्ट्रीय सुरक्षा के मामले में सहयोग किया जाएगा। केंद्र की ओर से सुरक्षा बलों की 10 और कंपनियां मुहैया कराई जाएंगी। 10 कंपनी पंजाब को पहले ही भेजी जा चुकी हैं।
मान ने कहा कि हमने ड्रोन रोधी तकनीक का अनुरोध केंद्रीय गृहमंत्री से किया है। उन्होंने कहा कि कहा कि हम राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर मिलकर काम करेंगे। इसके अलावा भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमबी) में बासमती फसल और पंजाब कोटा मुद्दे सहित कई अन्य मामलों पर भी अमित शाह से चर्चा हुई।
पंजाब:
ISI
के
लिए
जासूसी
करने
के
आरोप
में
दो
गिरफ्तार